कृति सेनन का ब्राइडल अवतार है एकदम कमाल 

बीते दिनों ही काशी में एक फैशन शो आयोजित किया गया था जिसमें रणवीर सिंह और कृति सेनन शामिल हुए

इस दौरान कृति सेनन लाल रंग के बनारसी लंहगे में एखदम पारंपरिक दुल्हन के अवतार में नजर आयीं 

सिंदूरी रंग के लाल लंहगे में कृति सेनन किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं 

कृति ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मांग में टीका, लाल बिंदी, ईयरिंग्स और बालों में गजरा लगा रखा था 

उनका ये लुक देखते बन रहा था. कृति को इस लुक में देखकर हर कोई उनकी खूबसूरती का कायल हो गया 

लाल रंग के जोड़े में कृति बिल्कुल दुल्हन की तरह शर्मा रही थीं 

फैंस उनके इस लुक की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं