टीवी की सीता पर चढ़ा बोल्डनेस का बुखार

रामायण में सीता का किरदार निभाकर देबिना बनर्जी ने पॉपुलैरिटी हासिल की 

हाल ही में देबिना बनर्जी ने ऐसा फोटोशूट कराया है जिसे देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं 

इन तस्वीरों में देबिना बनर्जी का हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है 

व्हाइट कलर की वन पीस ड्रेस में देबिना कहर ढ़ा रही हैं

उनके इस सेक्सी और हॉट लुक ने इंटरनेट का पारा गर्मियों के मौसम में और गर्म कर दिया है 

उफ्फ देबिना की ये अदायें तो किसी का भी दिल ले लेगी

देबिना बनर्जी को देखकर ये यकीन कर  पाना मुश्किल है कि वो दो बच्चों की मां हैं

टीवी पर प्रसारित होने वाली रामायण में देबिना और गुरमीत चौधरी ने राम सीता का किरदार निभाया था. शो के बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली