शाहरुख खान ने कहा विराट कोहली दामाद हैं हमारे 

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने महान क्रिकेटर विराट कोहली के साथ नया रिश्ता जोड़ लिया है 

शाहरुख खान ने कहा कि विराट कोहली बॉलीवुड के दामाद हैं 

शाहरुख खान ने कहा मैंने विराट कोहली के साथ बहुत वक्त बिताया है. वो मुझे बहुत पसंद हैं. मैं ये कहना चाहूंगा कि विराट बॉलीवुड के दामाद हैं 

शाहरुख बोले कि विराट और मैने बहुत वक्त साथ में बिताया है. हम दोनों के बीच बातचीत काफी फ्रेंडली होने लगी है 

शाहरुख ने विराट को 'पठान' के टाइटल ट्रैक गाने 'झूमे जो पठान' पर डांस भी सिखाया 

एक मैच के दौरान विराट और रवींद्र जडेजा झूमे जो पठान गाने पर बहुत बुरा डांस कर रहे थे जिसे देखकर शाहरुख खान को दुख हुआ 

इसलिए उन्होंने विराट कोहली को डांस करना सिखाया था