पीरियड्स में भी काम करने पर छलक उठा हिना खान का दर्द 

टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हिना खान आज फिल्मों की भी एक्ट्रेस बन चुकी हैं 

इन दिनों हिना अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म 'शिंदा शिंदा नो पापा'  को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं 

हाल ही में हिना ने पीरियड्स के दौरान काम करने पर अपनी बात सबके सामने रखी है 

हिना ने इंस्टा हैंडल पर स्टोरी में लिखा, अगर पीरियड्स के पहले दो दिनों के दौरान शूटिंग न करने का ऑप्शन होता तो ये सभी एक्ट्रेस के लिए बेहतर होता. 

हिना ने लिखा, काश मेरे पास पीरियड्स के पहले दो दिन शूटिंग न करने का ऑप्शन होता तो कितना अच्छा रहता. इन दिनों शरीर में ज्यादा ताकत नहीं रहती है 

बाहर शूटिंग करनी पड़ती है. लगभग 40 डिग्री में... पीरियड्स पेन, मूड स्विंग, डिहाइड्रेशन, गर्मी, डिस्कंफर्ट, लो बीपी, ऐसे में शूटिंग, जिसमें धूप में बहुत ज्यादा भागना पड़ता है... ये आसान नहीं है 

हिना खन के अलावा भी कई एक्ट्रेसस पीरियड्स के दौरान शूटिंग करने पर अपनी राय रख चुकी हैं