14 सालों से गुरमीत चौधरी ने नहीं खायें समोसे

टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं 

गुरमीत अपनी फिटनेस का बहुत ख्याल रखते हैं.साथ ही खानपान पर भी बहुत ध्यान देते हैं 

हाल ही में गुरमीत चौधरी ने खुलासा किया कि उन्होंने 14 सालों से समोसा नहीं खाया है 

जबकि समोसा उनका फेवरेट है 

उन्होंने कहा कि सिक्स पैक्स औऱ एब्स बनाने के लिए इस तरह का डेडिकेशन होना जरुरी है 

गुरमीत ने कहा मैं शूटिंग करने के बावजूद भी किसी दिन वर्कआउट करना और अच्छी डाइट लेना नहीं भूलता हूं 

गुरमीत टीवी इंडस्ट्री के बड़े एक्टर हैं