पॉकेट में हाथ रखना कैसे बन गया अमिताभ बच्चन का स्टाइल
अमिताभ बच्चन की फिल्म शराबी को 40 साल पूरे हो चुके हैं
इस फिल्म मे अमिताभ बच्चन की जोड़ी जया प्रधा के साथ नजर आयी थी
फिल्म की स्टोरी, गाने और डायलॉग्स आज भी लोगों के पंसदीदा हैं
बायें हाथ को पॉकेट में रखना अमिताभ बच्चन का स्टाइल माना जाता है
इसका ट्रैंड शराबी फिल्म से ही शुरु हुआ था. जो बाद में बिग बी का स्टाइल बन गया.
शराबी की शूटिंग से पहले दिवाली में अमिताभ बच्चन का हाथ जल गया था
इसलिए फिल्म की शूटिंग के दौरान मजबूरी में उन्हें हाथ को जेब में छिपाकर रखना पड़ता था
जब शराबी हिट हुई तो ये बिग बी का स्टाइल बन गया और लोग इसे फॉलो करने लगे.