Minister Govind Singh Rajput: उत्तम तप धर्म दिवस पर परम तपस्वी का आशीर्वाद हमारा परम सौभाग्य

Minister Govind Singh Rajput: भाग्योदय तीर्थ में चल रहे, श्रावक संस्कार शिविर में खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने लिया मुनिश्री से आशीर्वाद
खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने शिविरार्थियों का स्वागत करते हुए आचार्य विद्यासागर के साथ उनके बिहार में शामिल होने बावत् अपने अनुभव साझा किये एवं मुनि सुधासागर की जन्मस्थली ईश्वरवारा एवं अपनी जन्मस्थली जेरई ग्रामों के नजदीक होने का जिक्र करते हुए मुनिश्री से आर्शीवाद लिया। श्री राजपूत ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमारे शहर सागर में देश-विदेश से शिविरार्थी पधारे। म.प्र.शासन का मंत्री होने के नाते, सागर का निवासी होने के नाते मुनि सुधासागर की जन्मस्थली के पास के ग्राम जेरई का नागरिक होने के नाते आप सभी का स्वागत एवं हृदय से पलक पांवड़े बिछाकर अभिनंदन करता हूं । उन्होंने कहा कि हमारा सागर धन्य हुआ जो मुनिश्री की कृपा से आप सभी का आगमन हमारे शहर में हुआ।
खाद्य मंत्री ने सर्वतोभद्र जिनालय के निर्माण कार्य को देखा
भाग्योदय तीर्थ सागर में आचार्य विद्यासागर महाराज की मंगल आशीर्वाद से निर्माणाधीन सर्वतोभद्र जिनालय का निर्माण कार्य श्री राजपूत ने मंदिर कमेटी के साथ अवलोकन किया और मंदिर निर्माण की भूरि भूरि प्रशंसा की। निर्माण कार्य के संदर्भ में उन्होंने कहा सागर में यह इतिहास बन रहा है। आचार्य विद्या सागर महाराज के आशीर्वाद से इस मंदिर को देखने के लिए देश विदेश से लोग सागर आएंगे।
source: https://www.mpinfo.org