राज्यराजस्थान

Rajasthan News: राजस्थान वित्त निगम का औद्योगिक शिविर 4 मार्च को – कम ब्याज और सरल शर्तों पर ऋण योजनाओं की मिलेगी जानकारी

Rajasthan News: शिविर में पत्रावलियां तैयार करवाकर मौके पर ही होगी ऋण स्वीकृति

Rajasthan News: मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रदेश के चहुंमुखी औद्योगिक और उद्यमिता विकास की दिशा में कार्य किया जा रहा है। राजस्थान वित्त निगम द्वारा प्रदेश में युवाओं को स्वरोजगार की तरफ़ अग्रसर करने और उनके उद्यमिता विकास के उद्देश्य से आगामी 4 मार्च को निगम के सी-स्कीम स्थित शाखा कार्यालय पर औद्योगिक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
राजस्थान वित्त निगम के उपप्रबंधक श्री ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस शिविर में निगम के अधिकारियों द्वारा औद्योगिक शिविर में भाग लेने वाले औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सरल और सुगम शर्तो और कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाने एवं युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 45 वर्ष से कम आयु के सीनियर सैकेंडरी, स्नातक, डिप्लोमाधारी, तकनीकी स्नातक युवाओं को उद्योग लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा छह प्रतिशत की ब्याज में छूट की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत युवा उद्यमियों से आवेदन शुल्क व प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कैम्प में ऋण आवेदन पत्रावलियाँ तैयार करवाकर मौके पर ही ऋण स्वीकृति जारी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button