
Rajasthan News: शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल ने दौसा व जयपुर जिले का दौरा कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत रबी 2024-25 के लिए फसल कटाई…
Rajasthan News: शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल ने दौसा व जयपुर जिले का दौरा कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत रबी 2024-25 के लिए फसल कटाई प्रयोगों व स्मार्ट सेम्पलिंग तकनीक के माध्यम से खेतों के चयन और फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का धरातल पर जायजा लिया एवं क्रियान्विति की गति बढ़ाने के निर्देश दिये।
शासन सचिव ने दौसा जिले के भाण्ड़ारेंज के भीखली गांव में गेहूं के खेत में फसल कटाई प्रयोगों के चयन की प्रक्रिया का अवलोकन किया। इसके साथ ही ढ़ाणी बाग में सरसों के खेत में फसल कटाई प्रयोग के तहत फसल कटाई की प्रक्रिया का धरातल पर जायजा लिया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने भ्रमण के दौरान ई-गिरदावरी किये जाने का भी जायजा लिया।
श्री राजन विशाल ने काली पहाड़ी गांव में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविर का अवलोकन किया व वहां मौजूद कृषकों के साथ संवाद भी किया। दौरे के दौरान उन्होंने जयपुर के बस्सी, मानसर खेड़ी में चने के खेत में स्मार्ट सेम्पलिंग तकनीक से ऐप के माध्यम से खेत के चयन की प्रक्रिया का अवलोकन किया।
शासन सचिव ने विभागीय अधिकारियों से कार्यालय में ई-फाईलिंग, फसल बीमा प्रगति की जानकारी, फसल कटाई प्रयोगों, फार्मर रजिस्ट्री शिविरों, उर्वरक नमूना प्रक्रिया व ऑन-लाईन बिल प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषि विभाग की योजनाओं द्वारा ज्यादा से ज्यादा कृषकों को लाभान्वित करे तथा कृषि पर्यवेक्षक ग्रामीण क्षेत्रों में चौपालों का आयोजन कर विभागीय योजनाओं की जानकारी कृषकों तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करें।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त निदेशक कृषि श्री पी.सी. बुनकर, संयुक्त निदेशक कृषि (दौसा) श्री रामराज मीणा, संयुक्त निदेशक कृषि (जयपुर) श्री के.सी. मीणा, उप निदेशक कृषि (फसल बीमा) डॉ. रामदयाल यादव सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।