आइब्रो की ग्रोथ बढ़ाने के लिए अपनायें ये टिप्स 

आइब्रो चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती है। जिनकी घनी आइब्रो होती है उनका चेहरा बहुत खूबसूरत लगता है

लेकिन कई लोगों की आइब्रो ज्यादा घनी नहीं होती है। आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बतायेंगे जिनसे आपकी आइब्रो घनी हो जायेगी

कैस्टर ऑयल

रात को सोने से  पहले कुछ बूंद कैस्टर ऑयल को रूई की मदद से आइब्रोज पर लगायें।  इसे रात भर लगा रहने दें। कुछ दिनों में इससे आइब्रो घनी हो जायेगी

कोकोनेट ऑयल

हर दिन कोकोनट ऑयल को आइब्रो पर लगाए और कुछ समय के लिए लगा रहने दें। जल्दी ही इसका असर नजर आने लगेगा

एलोवेरा जेल

फ्रेश एलोवेरा जेल को आइब्रो पर लगाएं और आधे घंटे के लिए लगा रहने दें 

अंडे की जर्दी

वीक में एक या दो बार अंडे की जर्दी को आइब्रोज पर लगाए और बीस मिनट लगा रहने दें 

प्याज का जूस

प्याज का रस निकाल लें और रूई की मदद से आइब्रो पर अप्लाई करें। दस मिनट लगा रहने दें