50 के बाद दिखना है स्टाइलिश तो लगायें भाग्यश्री की तरह इन शेड्स की लिपस्टिक
साल 1989 में भाग्यश्री ने सलमाान खान के साथ मैंने प्यार किया फिल्म से डेब्यू किया था
इस फिल्म में भाग्यश्री की खूबसूरत और मासूमियत ने दर्शकों का दिल जीत लिया था
54 साल की उम्र में भी भाग्यश्री आज भी उतनी ही खूूबसूरत लगती हैं
भाग्यश्री के लुक्स को काफी पसंद किया जाता है
भाग्यश्री के लगाये हुए लिपस्टिक के कुछ ट्रेंडी शेड्स जो खासकर आप 50 की उम्र के बाद ट्राई कर सकती हैं
चॉकलेट ब्राउन कल
र
डार्क और बोल्ड लुक पाना चाहती हैं इस तरह के न्यूट्रल टोन वाले लिप शेड को ट्राई कर सकती हैं। ये कलर हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है
ग्लॉसी पिंक कलर
लिपस्टिक का यह शेड्स मीडियम स्किन टोन और फेयर स्किन टोन के लिए बेस्ट रहेगा
मॉव पिंक कलर
इन दिनों इस तरह के डल शेड्स को काफी पसंद किया जा रहा है। यह कलर काफी लाइट होता है