जली हुई कढ़ाही को साफ करने के लिए अपनायें ये टिप्स 

खाना बनाते वक्त कभी-कभी ऐसा होता है खाना जल जाता है और इसके कड़े दाग कड़ाही में आ जाते हैं. इसे साफ करने के लिए काफी मेहनत भी लगती है और फिर भी अच्छे से साफ नहीं हो पाती है 

आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आपी जली हुई कढ़ाई मिनटों में साफ हो जायेगी

नींबू

काली कहाड़ी को साफ करने के लिए नींबू का इस्तेमाल करें. नींबू हल्का सा पानी में मिलाकर इससे कहाड़ी साफ करें

कास्टिक सोडा

आपकी कड़ाही काफी ज्यादा खराब हो गई है और इसको साफ करना मुश्किल हो रहा है, तो आपको आधी चम्मच कास्टिक सोडा इसके ऊपर डालना चाहिए. इसके बाद आपको हल्के हाथों से कड़ाही को घिसना चाहिए और 5 मिनट तक इसको साफ करने के बाद आप देखेंगे वो एकदम चमचमा रही है

बेकिंग सोडा और नींबू

कढ़ाही को गर्म करें आपको इसके ऊपर बेकिंग सोडा और नींबू को डाल देना है और पानी से अच्छी तरह आपको स्क्रब करके इसको साफ करना है

बेकिंग सोडा और विनेगर

बेकिंग सोडा और विनेगर को अगर आपको कड़ाही में डालकर एक साथ साफ करते हैं, ते आपकी कड़ाही काफी अच्छी से साफ हो जाएगी