खीरे के रस से दाग-धब्बे होंगे दूर मिलेगा बेदाग निखार 

खीरा  चेहरे पर लगाने से स्किन को हाइड्रेटिंग गुण मिलते हैं. इससे स्किन पर नजर आने वाले लाल चकत्ते कम होते हैं, स्किन की इंफ्लेमेशन दूर होती है, इरिटेशन कम होती है और स्किन पर बेदाग निखार आता है 

चेहरे पर कैसे अप्लाई करें खीरे का रस

खीरा और एलोवेरा 

एक कटोरी में पिसा हुआ खीरा लें और उसमें लगभग 2 चम्मच एलोवेरा जैल मिला लें. इस तैयार फेस पैक (Face Pack) को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. स्किन पर इंस्टेंट ग्लो नजर आने लगता है 

खीरा और शहद

बराबर मात्रा में खीरे की प्यूरी यानी पिसा खीरा और शहद एकसाथ मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. इसे चेहरे पर 25 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. स्किन की ड्राईनेस कम होगी और त्वचा चमकने लगेगी 

खीरा और मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) में खीरे का रस मिलाएं और पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को गाढ़ा या पतला करने के लिए खीरे के रस का ही इस्तेमाल करें. ऑयली स्किन के लिए यह फेस पैक बेहद फायदेमंद साबित होता  

नींबू का रस और खीरा

चेहरे पर इस तरह खीरा लगाने पर स्किन की टैनिंग कम होने में असर दिखता है. 3 से 4 चम्मच खीरे के रस (Cucumber Juice) में 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं 

इसमें कुछ बूंदे गुलाबजल की मिला लें. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और पूरी तरह सूख जाने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें