भारत एक ऐसा देश है जहां पर भगवान शंकर के सवारी सांप तो कई गणेश भगवान के सवारी चुहे को पूजते हैं. इसी तरह से भारत के कई जगहों में कुत्ते को पूजा जाता है
जानते हैं भारत में कहां-कहां कुत्तों की पूजा की जाती है और क्यों की जाती है
कर्नाटक के रामनगर जिले के चिन्नपटना गांव में एक कुत्ते का मंदिर है. यहां के लोगों का मानना है कि कुत्तो की पूजा करने से घर में विपदा नहीं आती है
गाजियाबाद के पास स्थित चिपियाना गांव में भी एक कुत्ते का मंदिर है. यहां की मान्यता है कि अगर किसी को कुत्ता काट लेता है तो इस हौदी में नहाने से उसका असर खत्म हो जाता है
सिकंदराबाद में 100 साल से अधिक पुराना मंदिर है. यहां कुत्ते की एक कब्र है, जहां लोग पूजा करने आते हैं
होली और दीपावली को यहां मेला भी लगता है. इसके अलावा नवारात्र में भण्डारे का भी आयोजन होता है. लोगों का मानना है कि यहां पूजा करने पर हर एक मन्नत पूरी होती है
यह मंदिर साधु लटूरिया बाबा के कुत्ते को समर्पित है. साधु के कुत्ते ने अपनी प्राण तब त्यागी थी जब साधु का निधन हुआ था