होली पार्टी में ऐसे हो तैयार हर कोई देखता ही रह जायेगा 

कोई भी फेस्टिवल बिना ट्रेडिशनल ड्रेस के पूरा नहीं होता है

अगर आप हर बार की तरह लहंगा, सूट या साड़ी पहनकर ऊब गए हैं, तो इस होली पर कुछ नया और डिफरेंट आउटफिट ट्राई कर सकती हैं 

हम आपको कुछ आइडियाज  बताने जा रहे हैं जिससे होली पार्टी में आप सबसे सुंदर लगेंगी

होली में आप आप बिना किसी सोच विचार के अपने लिए ये बेहतरीन लुक वाला अनारकली सूट ले सकती हैं.  बेहतरीन अनारकली स्टाइल में आ रहा ये कुर्ता पैंट और दुपट्टा सेट के साथ आपको मिलेगा 

अनारकली सूट

साड़ी में थोड़ा नयापन इसमें जोड़ दीजिए और इसे अपनी प्लेन टी - शर्ट के साथ पहन लें. साड़ी अगर हल्के रंग और खादी या कॉटन में हो, तो आपका प्रयोग और भी सफल हो जाएगा 

साड़ी के साथ टॉप

 अगर आपके पास एक लॉन्ग स्कर्ट है। अपने किसी पुराने ब्लाउज को पीछे से डीप यू का आकार देकर काट लें और एक बैक हुक लगा लें. इसे और स्टाइलिश बनाने के लिए आप कंधों के दोनो तरफ से डोरी भी लगा सकती हैं जो गले पर बांध लें 

डीप नेक ब्लाउज और लॉन्ग स्कर्ट

अगर आपके प्लाजो का घेर ज्यादा है, तो भी परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है.  ज्यादा घेर वाले इसे और बेहतर ही बनाएगा.  एक टाइट फिट क्रॉप टॉप लें और दोनों के ऊपर पहन ले 

फ्युजन ड्रेस और दुपट्टा