मच्छरों से बचने के लिए अपनाये ये उपाय, कीट-पतंग भी रहेंगे दूर

गर्मियों का मौसम शुरु होते ही मच्छरों का आतंक शुरु हो जाता है

हर कोई इन मच्‍छरों को घर से दूर रखने के लिए तरह तरह के उपाय कर रहा है. इन मच्‍छरों को अगर ना भगाया जाए तो इंसान डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों की चपेट में आ सकता है 

खासतौर पर जिन घरों में बुजुर्ग और बच्‍चे हैं, उनके लिए मच्‍छरों को दूर रखना और भी बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है 

अगर आप मच्‍छरों को दूर रखने के नेचुरल उपाय ढूंड रहे हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं 

मच्‍छरों को दूर भगाने का सबसे आसान तरीका है कपूर(Camphor). जी हां, कपूर की महक जितनी अच्‍छी होती है, मच्‍छरों को भगाने में भी ये काफी असरदार होती है. इसलिए शाम होते ही आप कपूर जलाएं 

लैवेंडर ऑयल(lavender oil) भी मच्‍छरों को बड़ी आसानी से घर से दूर रखने के काम आ सकता है. आप या तो इसे डिफ्यूजर की तरह घर में इस्‍तेमाल करें या अपने लोशन या क्रीम में इसे मिलाकर स्किन पर अप्‍लाई कर लें 

टी ट्री ऑयल(tea tree oil) की मदद से आप मच्‍छर या कीड़ों को खुद से दूर रख सकते हैं. इसके लिए आप इसे भी अपने क्रीम लोशन में लगाकर इस्‍तेमाल कर सकते हैं 

आप एक बर्तन में नारियल का तेल लें और इसमें लेमनग्रास और लॉन्‍ग डालकर पका लें. अब इस तेल को आप एक बोतल में स्‍टोर कर लें. जरूर हो तब निकालें और स्किन पर लगाएं 

आप एक बर्तन में नारियल का तेल लें और इसमें लेमनग्रास और लॉन्‍ग डालकर पका लें. अब इस तेल को आप एक बोतल में स्‍टोर कर लें. जरूर हो तब निकालें और स्किन पर लगाएं