भगवान विष्णु की आराधना के दौरान आप उनको पीले रंग का पुष्प अर्पित करें. पूजा के दौरान आप उनको बेला, चंपा, केवड़ा और मालती के फूल चढ़ा सकते हैं. उनको आप तुलसी दल भी अवश्य चढ़ाएं . रामजी को भी यही फूल चढा़ये
मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आप उनको लाल गुलहड़, लाल गुलाब और कमल का फूल अर्पित कर सकते हैं
बजरंगबली की पूजा में आप उनको लाल गुलाब, गेंदा और लाल चमेली के फूल अर्पित करें . ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होंगे और आपके समस्त कष्टों को दूर करेंगे
शिव जी की पूजा में आप उनको कनेर का फूल, सफेद आक, शमी का फूल और धतूरे का फूल चढ़ा सकते हैं. इसी के साथ आप उनको बेल पत्र भी चढ़ा सकते हैं और उनकी कृपा के पात्र बन सकते हैं
मां दुर्गा देवी को आप लाल गुलहड़ का फूल उनकी पूजा के दौरान अर्पित करें