करीना कपूर ने अपनी फैमली के साथ सेलिब्रेट किया ईस्टर 

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने फैमिली मेंबर्स के साथ हर साल की तरह ईस्टर सेलिब्रेट किया है. करीना कपूर की ईस्टर सेलिब्रेशन की तस्वीरों को उनकी ननद सबा पटौदी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है 

करीना कपूर के साथ उके बच्चों के अलावा दोनों ननद सोहा अली खान और सबा पदौदी नजर आईं . रीना कपूर के बच्चे तैमूर अली खान और जेह अली खान के अलावा सोहा अली खान की बेटी इनाया की क्यूट फोटोज पर फैंस की निगाहें टिक गईं 

सबा पदौदी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ईस्टर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की  हैं. सबा पटौदी संग सोहा अली खान और करीना कपूर के अलावा बच्चे नजर आ रहे हैं 

तैमूर अली खान और उनके छोटे भाई जेह अली खान की तस्वीर ने ध्यान खींचा है . जेह अली खान ने अपने गाल पर टैटू बनवाया हुआ है 

सोहा अली खान की बेटी इनाया ड्राइंग करते नजर आयी. इनाया की क्यूटनेस हमेशा फैंस का दिल जीत लेती है 

सबा पटौदी फिल्म इंडस्ट्री में भले ही एक्टिव ना हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं . वो अक्सर अपने फैमिली मेंबर्स की फोटो शेयर करती रहती हैं 

सबा पदौदी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें बच्चों की क्यूटनेस पर लोगों की निगाहें टिक गई

करीना कपूर पिछले साल यानी 2023 में ईस्टर सेलिब्रेशन की झलक दिखाई थी . जेह और इनाया ने खूब मस्ती की थी