बॉलीवुड में फेल हुई लेकिन टीवी की बन गई क्वीन 

रुपाली गांगुली टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. घर-घर में लोग उन्हें अनुपमा के नाम से जानते हैं 

बॉलीवुड से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली हसीना ने टीवी की अनुपमा बन ऐसी पहचान पाई की देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी उनके इस शो को पसंद किया जाता है 

फिल्म अंगाारा में रुपाली गांगुली मिथुन चक्रवर्ती के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आयी थीं

रुपाली की की पहली फिल्म ‘साहेब’ थी, जो साल 1985 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अनिल कपूर, अमृता सिंह, राखी, दिवंगत देवेन वर्मा, दिवंगत उत्पल दत्त जैसे दिग्गज स्टार्स थे 

रुपाली गांगुली एक्टिंग के साथ पढ़ाई में भी अव्वल हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद  होटल मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की 

रूपाली के पिता का नाम अनिल गांगुली है. अनिल एक फेमस फिल्म मेकर हैं, जो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं 

रुपाली गांगुली ने होटल मैनेजमेंट की डिग्री हासिल कर साल 2000 में एक एड एजेंसी खोली. इस एड एजेंसी में एक्ट्रेस के पिता अनिल गांगुली ने उनका साथ दिया साथ दिया 

महाकाल के मंदिर में बैठी रुपाली को महाकाल की कृपा से ‘अनुपमा’ का ऑफर आया और फिर बदल गई एक्ट्रेस की किस्मत 

रुपाली गांगुली की नेट वर्थ की करें तो वो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 20 करोड़ रुपये की मालकिन हैं . 1 शो के लिए वो 3 लाख रुपए चार्ज  करती हैं