जानिए कब रिलीज होगी मिर्जापुर 3

दर्शक लंबे वक्त से मिर्जापुर 3 का इंतजार कर रहे हैं. कुछ समय पहले इसका टीजर आया था, तब लोगों ने पूछा था कि ये कब आएगी 

आखिरकार मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट सामने आ चुकी है 

मिर्जापुर-3’ में कालीन भैया, बीना भाभी, गुड्डू पंडित, गजगामिनी गुप्ता, भरत त्यागी जैसे किरदार वापसी कर रहे हैं 

प्रोड्यूसर प्रोड्यूसर रितेश सिद्धवानी (Ritesh Sidhwani) ने बताया कि वो इसे जल्द ही रिलीज करेंगे साथ ही इसके चौथे सीजन पर भी काम चल रहा है 

इसके 4 सीजन में बीना भाभी का किरदार और सशक्त होगा इसके हिंट भी उन्होंने दिया 

मेकर्स मिर्जापुर-3 को जून या फिर मिड जुलाई में रिलीज करेंगे 

मिर्जापुर सीजन 3 को गुरमीत सिंह और आनंद अय्यैर ने डायरेक्ट किया है. इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा