नागिन 7 में एंट्री के बीच कनिका मान ने करवा डाला बोल्ड फोटोशूट

एकता कपूर के शो नागिन 7 में एंट्री के बीच एक के बाद एक बोल्ड फोटोज शेयर की है 

कनिका मान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह काफी हसीन लग रही हैं 

कनिका मान ने कोट के बटन खोल रखे हैं, जिस वजह से एक्ट्रेस की बिकिनी का टॉप साफ नजर आ रहा है 

शर्ट के बटन खोले कनिका मान ने अपनी एक-एक अदा दिखाई है, जिसे फैंस ने भी काफी पसंद की है 

एक्ट्रेस ने ब्लू कोट और बिकिनी टॉप के नीचे ग्रे कलर की पैंट पहनी है 

इन फोटोज  को एक्ट्रेस ने अपना फेवरेट बताया जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं

इससे पहले कनिका मान ने मैक्सी गाउन पहने हुए फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह बला की सुंदर लगीं 

कनिका मान ने इन फोटोज में अपने रेंडम लुक काफी दिखाए