शो में लंबे समय तक अनीता भाभी का किरदार सौम्या टंडन ने निभाया था. सौम्या के बाद एक्ट्रेस नेहा पेंडसे इस शो में गोरी मैम का किरदार निभाती हैं. नेहा के रियल लाइफ पार्टनर का नाम शार्दुल ब्यास हैं, जो कि एक बिजनेसमैन हैं
चुलबुले अंदाज से हसाने वाले विभूति यानी आसिफ शेख की पत्नी जेबा शेख एक हाउसवाइफ हैं . आसिफ और जेबा के दो बच्चे हैं, बेटे का अलीजाह है और बेटी का नाम मरयम है
शिल्पा शिंदे के बाद अंगूरी भाभी के रुप में शुभांगी अत्रे की एंट्री हुई. शुभांगी आत्रे ने बिजनेसमैन प्यूष पूरे से शादी की है, जो बिजनेस के चलते मध्यप्रदेश के इंदौर में रहते हैं
मनमोहन तिवारी के रोल में नजर आने वाले रोहिताश गौड़ की पत्नी का नाम रेखा गौड़ है, जो कि एक रिसर्चर हैं. रेखा कैंसर पर रिसर्च करती हैं.