Arvind Kejriwal News: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने हाल ही में पटाखों पर प्रतिबंध लगाया था। वहीं अब आप कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे फोड़ने पर बीजेपी ने निशाना साधा है.
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर निकले। इस खुशी में आम आदमी पार्टी में जबरदस्त जश्न का माहौल है। मुख्यमंत्री के जेल से रिहा होने पर आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने भी पटाखे फोड़े, जिससे अब बीजेपी आप पर हमला कर रही है।
दिल्ली बीजेपी मीडिया हेड प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, “तीन दिन पहले गोपाल राय ने पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाया था।” ये पटाखे खास हैं क्योंकि शायद उनमें से नाइट्रोजन और ऑक्सीजन निकल रहे हैं।”
गोपाल राय को घेरा
“गोपाल राय बताएं कि क्या इन पटाखों से कुछ नहीं होगा?” उन्होंने पूछा। यदि आप हिम्मत करते हैं तो दीवाली पर पटाखे फोड़ने पर जो प्रतिबंध लगाया गया है उसे हटाए नहीं तो इस कलयुगी रावण के जश्न में पटाखे फोड़ने वालों पर कार्रवाई करें.”
“आप के पटाखों से प्रदूषण नहीं होता”
प्रवीण शंकर ने एक्स हैंडल पर लिखा, “दिवाली पटाखों को दिल्ली के प्रदूषण का दोषी बताकर प्रतिबंध लगाने वाले गोपाल राय बताओ ना।” अरविंद केजरीवाल के चेले इस तरह के चपाटे पटाखे कहां से ला कर चला रहे हैं? क्या आम आदमी पार्टी के पटाखों से प्रदूषण नहीं होता है”
दिवाली पटाखों को दिल्ली के प्रदूषण का दोषी बता कर प्रतिबंध लगाने वाले @AapKaGopalRai बताओ ना
यह @ArvindKejriwal के चेले चपाटे पटाखे कहाँ से ला कर चला रहे हैं ?
क्या @AamAadmiParty के पटाखों से #Pollution नही होता ?@ANI @PTI_News @aajtak @ians_india @ABPNews @CNNnews18… pic.twitter.com/XWIlKM5qFl
— Praveen Shankar Kapoor (@praveenskapoor) September 13, 2024