राज्यदिल्ली

Delhi News: AAP का नया नारा, “रेवड़ी पर चर्चा”, केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी आने पर बिजली-पानी के बिल भरने पड़ेंगे

Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने पूरी दिल्ली में ‘रेवड़ी पर चर्चा’ कार्यक्रम शुरू किया है।

Delhi News: सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कमल का बटन दबाने से पहले विचार करना चाहिए क्योंकि अगर बीजेपी दिल्ली में आ गई तो उन्हें बिजली और पानी के बिल भरने पड़ेंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (AAP) का कार्यक्रम “रेवड़ी पर चर्चा” शुरू किया। इस दौरान केजरीवाल ने छह कानूनों का उल्लेख किया। इसके साथ ही बीजेपी को निशाना बनाया गया। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी दिल्ली में आने पर बिजली और पानी के बिल बढ़ाने पड़ेंगे। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी शासित 20 राज्यों में 24 घंटे बिजली नहीं रहती।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब बिजली की कमी नहीं होगी। इनके 20 में से एक भी राज्य में 24 घंटे बिजली नहीं है। गुजरात में 30 वर्षों से सरकार है। 30 साल में भी बिजली 24 घंटे नहीं है। हमें 24 घंटे बिजली मिलती है। उनको नहीं आती। अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी को वोट नहीं दिया और बीजेपी को वोट दिया तो दिल्ली के अंदर भी 8-10 घंटे के पावर कट लगने चालू हो जाएंगे।

कमल का बटन दबाने से पहले  सोच लेना चाहिए

उन्होंने कहा कि कमल का बटन दबाने से पहले सोचिए कि आप झाड़ू का बटन दबा रहे हैं या लंबी पावर कट। केजरीवाल ने बताया कि राजस्थान में कितने घंटे की बिजली की कमी होती है। दिल्ली और पंजाब दो ही राज्य हैं जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है और देश भर में बिजली मुफ्त है। मुश्किल से 10 साल भी नहीं हुए सरकार बने हमने दिल्ली में 24 घंटे बिजली फ्री कर दी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में फोन करके देख लो कितने हजार रुपए के महीने का बिल आता है।

BJP आ गई तो भरने पड़ेंगे बिजली-पानी के बिल

केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली के अंदर आपने बीजेपी को वोट दे दिया तो आपके कई कई हजार रुपए के फिर से हर महीने बिल आने चालू हो जाएंगे तो अगर फ्री बिजली चाहिए, सस्ती बिजली चाहिए, 24 घंटे बिजली चाहिए… यह फ्री की रेवड़ी केवल आम आदमी पार्टी की सरकार दे सकती है. ‘रेवड़ी पर चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने दिल्ली में फ्री बिजली, नो पावर कट की बात की. साथ ही कहा कि दिल्ली में 20 हजार लीटर पानी मुफ्त देंगे. इस दौरान केजरीवाल ने छह रेवड़ियों का जिक्र किया.

केजरीवाल की छह रेवड़ी

पहली रेवड़ी- फ्री बिजली, नो पावर कट

दूसरी रेवड़ी- 20 हजार लीटर पानी मुफ्त

तीसरी रेवड़ी- मुफ्त और शानदार शिक्षा

चौथी रेवड़ी- शानदार मोहल्ला क्लीनिक

पांचवीं रेवड़ी- महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा,

छठी रेवड़ी- बुजुर्गों की फ्री तीर्थ यात्रा

Related Articles

Back to top button