मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने देवास में मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (मध्य प्रदेश) श्री अनुपम राजन ने 23 मई को देवास में “केन्द्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस” पहुँचकर मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।
लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत 4 जून को देवास जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान की मतगणना होगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान बताया गया कि देवास व हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना केंद्रीय विद्यालय भू-तल पर स्थित अलग-अलग हॉल में की जाएगी। वहीं सोनकच्छ, खातेगांव व बागली विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना प्रथम तल स्थित कक्षों में की जाएगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने मतगणना टेबल, मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारी/कर्मचारियों की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने केन्द्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस देवास में बनाये गये कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। साथ ही मतगणना स्थल परिसर में निर्वाचन अभ्यर्थियों के मौजूद प्रतिनिधियों से चर्चा की तथा सीसीटीवी के माध्यम से कक्ष से ही स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग संबंधी व्यवस्था को देखा। निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन मतगणना व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवास श्री ऋषव गुप्ता ने मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय, सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे, एएसपी श्री जयवीर सिंह भदौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Source: https://www.mpinfo.org/