मध्यप्रदेशराज्य

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का जबलपुर के रोड शो में जगह-जगह लोगों ने किया स्वागत

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को जबलपुर में गौतम जी की मढिया से पंडा की मढिया तक रोड शो किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव: इस दौरान सड़कों के आस-पास, घरों की छतों से, बालकनियों से जगह-जगह लोग मुख्यमंत्री की एक झलक पाने को आतुर दिखे। लोगों में रोड शो को लेकर असीम उत्साह दिखाई दिया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रोड शो के दौरान उपस्थित विशाल जन समूह का अभिवादन स्वीतकार किया। जगह-जगह पंडाल लगाकर मुख्यमंत्री का फूल मालाओं से स्वावगत किया गया। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, विधायक श्री अजय विश्नो्ई, श्री अशोक रोहाणी, श्री अभिलाष पांडे, महापौर श्री जगत बहादुर अन्नू , श्री अखिलेश जैन रथ से लोगों का आभार प्रदर्शन कर रहे थे।

राधा कृष्ण बावड़ी का किया अवलोकन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रोड शो के दौरान जल गंगा अभियान अंतर्गत जल स्त्रोतों को अविरल बनाने के उद्देश्य से राधा कृष्ण बावड़ी पहुंचकर अवलोकन किया तथा आचमन किया।

उन्होंने जल मंदिर में स्थित भगवान महादेव से प्रदेश के कल्याण की प्रार्थना भी की। उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के प्रयासों से पुराने जल संरचनाओं को नये स्वरूप में लाने के अभियान के तहत उक्त जल संरचना को पुनर्जीवित कर अद्भुत जल मंदिर का रूप दिया। कहा जाता है कि पहले उस बावड़ी में कचरा, गंदगी व वहां जमे गाद के कारण वह बावड़ी गुमनाम जैसी हो गयी थी।

लेकिन बावड़ी का चिन्हांकन कर उसे आधुनिक स्वरूप में लाकर जल मंदिर का रूप दिया गया। जहां लोग उस जल मंदिर के दर्शन के लिये जाते है और जल संरक्षण की दिशा में एक नई प्रेरणा लेकर आते है। मुख्यमंत्री डॉ.यादव को इस आधुनिक जल मंदिर को नये स्वरूप में लाने की जीवनगाथा के बारे में लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने उन्हें जानकारी दी।

Source: https://www.mpinfo.org/

Related Articles

Back to top button