राज्यराजस्थान

CM Bhajanlal Sharma का पाली दौरा, कहा- सनातन संस्कृति के पुनरुत्थान का माध्यम है

CM Bhajanlal Sharma: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति का हो रहा पुनरुद्धार

CM Bhajanlal Sharma ने कहा कि भगवान श्रीहरि विष्णु जगत के पालनहार है। श्री विष्णु महायज्ञ केवल एक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति के पुनरुत्थान का एक पावन माध्यम है। उन्होंने कहा कि यज्ञ के माध्यम से प्राप्त होने वाली ईश्वरीय कृपा हमें धर्म, भक्ति और ज्ञान के मार्ग पर अग्रसर करती है तथा यह राष्ट्र और समाज के कल्याण की भावना से प्रेरित एक महान कार्य है।
CM Bhajanlal Sharma पाली के गुडा मांगलियान (देसूरी) स्थित श्री कृष्ण धाम में श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्री कृष्ण धाम के मुख्य प्रवेश द्वार के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संतों की वाणी में वह शक्ति होती है जो पतित को भी पावन बना देती है तथा संतों का दर्शन और सत्संग आत्मा के शुद्धिकरण का एक अद्भुत साधन है, जो समाज को धर्म, संस्कृति और संस्कारों की ओर अग्रसर करता है।

महाकुंभ हमारी सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक उन्नति का संदेश-

CM Bhajanlal Sharma ने कहा कि इस तरह के आयोजन से देश की सनातन संस्कृति मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि दुनिया मे यदि कोई मजबूत संस्कृति है तो वो भारत की संस्कृति है तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति का पुनरुद्धार करने का कार्य हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के संकल्प से अयोध्या के भव्य मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्‍या नगरी फिर से अध्‍यात्‍म और सनातन संस्‍कृति का एक प्रमुख केंद्र बन गई है। उन्होंने कहा कि अभी हाल में ही महाकुंभ के माध्यम से दुनिया ने भारत की सांस्कृतिक विरासत की शक्ति को देखा एवं हमारी आध्यात्मिक उन्नति का संदेश पूरी दुनिया में पहुंचा है।

प्रदेश में सांस्कृतिक उत्थान के लिए कार्य कर रही सरकार-

CM Bhajanlal Sharma ने कहा कि हमारी सरकार ने सांस्कृतिक उत्थान के लिए प्रदेश के विभिन्न मंदिरों के स्वरूप को निखारने के लिए बजट में 161 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। साथ ही, बजट घोषणा की अनुपालना में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत आगामी वर्ष में वरिष्ठजनों को हवाई मार्ग एवं एसी ट्रेन के माध्यम से तीर्थ यात्रा करवायी जाएगी। राज्य सरकार ने मंदिरों में भोग की राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपये और पुजारियों के मानदेय को बढ़ाकर 7 हजार 500 रुपये प्रतिमाह किया है। इसी तरह लगभग 600 मंदिरों में विभिन्न अवसरों पर विशेष साज-सज्जा और आरती कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इससे पहले CM Bhajanlal Sharma ने श्रीकृष्ण धाम के मुख्य प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया और मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की। साथ ही उन्होंने विष्णु महायज्ञ में आहुति दी और गौ सेवा भी की।
इस अवसर पर पशुपालन एवं डेयरी, गोपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी, सांसद श्री पीपी चौधरी, विधायक श्री पुष्पेन्द्र सिंह, श्री श्रीचंद कृपलानी, श्री केसाराम चौधरी, श्रीमती शोभा चौहान, श्री हमीर सिंह भायल, श्री छगनसिंह राजपुरोहित सहित अन्य जनप्रतिनिधि, साधु-संत एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button