राज्यमध्यप्रदेश

CM Dr. Mohan Yadav और केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा ने किया लड्डू प्रसाद वेंडिंग एटीएम का शुभारंभ

श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में वैदिक ऋचाओं की गूँज के साथ केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा और CM Dr. Mohan Yadav ने किया लड्डू प्रसाद वेंडिंग एटीएम का शुभारंभ

  • श्रीमहाकालेश्वर देश का पहला मंदिर जहाँ श्रद्धालु वेंडिंग एटीएम से ले सकेंगे प्रसाद

CM Dr. Mohan Yadav एवं केंन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को उज्जैन के श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में वैदिक ऋचाओं की गूंज के बीच लड्डू प्रसाद वेंडिंग एटीएम का शुभारंभ किया। इस नवीन आधुनिक तकनीक से श्रद्धालुओं को सुविधाजनक रूप से प्रसाद प्राप्त होगा। उज्जैन का श्रीमहाकालेश्वर मंदिर देश का पहला ऐसा मंदिर है जहाँ श्रद्धालुओं को वेंडिंग एटीएम से प्रसाद लेने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

ऐसी हाईटेक सुविधा देश के किसी अन्य मंदिर में नहीं

लड्डू प्रसाद वेंडिंग एटीएम द्वारा क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट करते ही प्रसाद के कूप से लड्डू का पैकेट मशीन से बाहर निकलेगा। मंदिर समिति ने कोयंबटूर की 5G टेक्नोलॉजी कंपनी से यह ऑटोमेटिक मशीन ली है। इस मशीन से 100 ग्राम, 200 ग्राम और 500 ग्राम लड्डू के पैकेट श्रद्धालु प्राप्त कर सकेंगे। यह हाईटेक सुविधा देश के किसी भी अन्य मंदिर में फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

मंदिर के लड्डू प्रसाद एवं अन्नक्षेत्र को मिली है 5-स्टार रेटिंग

उल्लेखनीय है कि विश्व प्रसिद्ध बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक दक्षिणमुखी भगवान श्रीमहाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई एवं नि:शुल्क अन्नक्षेत्र संचालित किया जा रहा है। मंदिर के लड्डू प्रसाद एवं अन्नक्षेत्र में नि:शुल्क भोजन प्रसादी को एफएसएसएआई द्वारा 5-स्टार रेटिंग के दर्जे में शामिल कर केन्द्र सरकार द्वारा प्रमाण-पत्र जारी किया जा चुका है। वर्ष 2021 में श्रीमहाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा लड्डू प्रसाद के क्षेत्र में हाईजीनिक उत्कृष्टता में 5-स्टार रेटिंग प्राप्त की है। मंदिर का नि:शुल्क अन्नक्षेत्र हाईजीनिक उत्कृष्टता 5-स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाला देश का तीसरा धार्मिक संस्थान है। विगत दिनों भारत सरकार की एफएसएसएआई द्वारा उक्त दोनों इकाइयों का निरीक्षण कर ऑडिट किया गया। मूल्यांकन उपरान्त दोनों इकाइयों को उत्कृष्ट माना गया। श्रीमहाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति को सेफ भोग प्‍लेस का प्रमाण-पत्र भी प्राप्‍त है।

इस अवसर पर उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल, सांसद श्री वी.डी. शर्मा, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूखेड़ा, श्री सतीश मालवीय, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, जनप्रतिनिधि श्री संजय अग्रवाल, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुरसिंह बोरमुंण्ला, संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, एडीजीपी श्री उमेश जोगा, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, एसपी श्री प्रदीप शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Source: https://www.mpinfo.org

Related Articles

Back to top button