राज्यहरियाणा

CM Nayab Saini करनाल में गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी द्वारा आयोजित समर्पण महासत्संग में पहुंचे

CM Nayab Saini: हमारे जीवन को सही दिशा देने का कार्य कर रहा समर्पण महासत्संग

हरियाणा के CM Nayab Saini करनाल में गुरु श्री श्री रवि शंकर जी द्वारा आयोजित महात्संग में पहुंचे। इस दौरान संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समर्पण महासत्संग हम सभी के लिए अमूल्य उपहार है, जो हमारे जीवन को सहीं दिशा प्रदान करने का कार्य कर रहा है। गुरु श्री श्री रवि शंकर जी की शिक्षाओं को अपनाकर अपने जीवन को और अधिक सुखमय व शांतिपूर्ण बना सकते हैं। यह हरियाणा और करनाल के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि यह भूमि संतों के प्रवचनों से पावन हो रही है।

इस मौके पर CM Nayab Saini ने सर्वप्रथम गुरु श्री श्री रवि शंकर जी से आशीर्वाद लिया। उन्होंने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि समर्पण महासत्संग में जनसेवा तथा प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद लेने आया हूं।  गुरु श्री श्री रवि शंकर जी ने मानवता की भलाई के लिए वर्ष 1982 में ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ संस्था की स्थापना की। इसके माध्यम से लाखों लोगों का शांति, संतुलन और स‌द्भाव की दिशा में मार्गदर्शन किया। गुरुदेव जी आप सादगी, सेवा, ज्ञान और त्याग के प्रतीक हैं। समूचे विश्व को एक नया रास्ता दिखाने के लिए आध्यात्मिक क्रांति ला रहे हैं। अनेक देशों की यात्राएं की हैं और विश्वभर में शांति, सहयोग और भाईचारे को मजबूत बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

हम जीवन में शांति और सद्घभाव को अपनाते हैंवहीं समाज में फैलता हैः मुख्यमंत्री

CM Nayab Saini ने कहा कि हम अपने जीवन में शांति और स‌द्भाव को अपनाते हैं। गुरु श्री श्री रवि शंकर जी महासत्संग के माध्यम से समाज के हर वर्ग को एकजुट करने में लगे हैं। भारत ऋषि-मुनियों, सन्त-महात्माओं एवं पीर-पैगम्बरों की पुण्य धरती है। यह महान धरा ज्ञान, भक्ति, शक्ति और कर्म की प्रतीक है। इस धरती पर वैदिक काल से आपसी प्रेम और भाईचारे की एक अटूट धारा बहती चली आ रही है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति सार्वभौमिकता, अंत्योदय, सर्वोदय, परोपकार, सहिष्णुता, उदारता, वैश्विक दृष्टि, सामंजस्य, सरलता तथा सादगी जैसे मूल्यों से ओतप्रोत है। नई पीढ़ी भी हमारी प्राचीन संस्कृति और संस्कारों को अपनाए।

इस मौके शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा, करनाल विधायक जगमोहन आनंद, असंध विधायक योगेंद्र राणा व अन्य अतिथि मौजूद रहे।

शिक्षा मंत्री ने लिया श्री श्री रवि शंकर का आशीर्वाद

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने आर्ट ऑफ लिविंग की तरफ से आयोजित समर्पण कार्यक्रम में उपस्थित श्री श्री रवि शंकर जी महाराज के चरणों में नमन किया और आशीर्वाद लिया। मंत्री ने करनाल की पावन धरा पर आने के लिए महाराज जी का स्वागत व धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आज हम सब के ऊपर महान आत्मा का सानिध्य और आशीर्वाद बरस रहा है, इनके दर्शन व आशीर्वाद से जीवन धन्य हो गया है। उन्होंने कहा कि सत मार्ग पर चलने का हौंसला व हिम्मत दे, ताकि हम कल्याण व शांति के मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित करने में मदद कर सके।

Related Articles

Back to top button