राज्यउत्तर प्रदेश

CM Yogi Adityanath ने वाराणसी में विकास परियोजनाओं एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की

CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath ने जनपद वाराणसी में गतिमान परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं को पूर्ण कराए जाने में किसी भी स्तर पर विलम्ब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दुर्गापूजा, विजयादशमी एवं अन्य आगामी पर्वों पर पूरी सतर्कता बरतने के साथ ही पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि पर्व एवं त्योहारों पर किसी भी प्रकार से आमजन को परेशानी न होने पाए। यातायात व्यवस्था को भी सुदृढ़ एवं सुगम बनाया जाए।

मुख्यमंत्री जी आज वाराणसी में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ आहूत एक बैठक में विकास परियोजनाओं एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आगामी जनपद भ्रमण के दौरान शिलान्यास तथा लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की भी समीक्षा की गयी। उन्होंने शहर की सीवरेज एवं पेयजल की समस्याओं के निजात हेतु भविष्य की कार्ययोजना बनाने के लिए किसी दक्ष संस्था से सर्वे कराकर प्रभावी एवं बेहतर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, सिंचाई, नगर विकास तथा
नमामि गंगे के साथ बैठक कर कार्ययोजना तैयार की जाए।

मुख्यमंत्री जी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर की दुकानों के बेहतर संचालन हेतु पुनर्विचार करने के लिए निर्देशित किया, ताकि वहाँ अधिक से अधिक दर्शनार्थियों की आसानी से पहुंच हो सके। शहर में एल0 एण्ड टी0 द्वारा कराये जा रहे सीवरेज एवं पेयजल कार्यों को सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाएं जिम्मेदारीपूर्वक अपनी देखरेख में कराते हुए अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित कराएं। ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर
बनाने के प्रयास किये जाएं। इसके लिए ग्रामीण हाट बाजार, मत्स्य पालन, शॉपिंग काम्प्लेक्स आदि उपाय किये जाएं। रोप-वे के निर्माण में आ रही रुकावटों/बाधाओं को दूर कराते हुए निर्माण कार्य में तेजी लायी जाए। वरुणा नदी के चैनलाइजेशन एवं अन्य कार्यों हेतु सभी सम्बन्धित विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर ठोस कार्ययोजना बनाकर कार्य प्रारम्भ किये जाएं।

मुख्यमंत्री जी ने जनपद में साइबर अपराधों से निपटने हेतु अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। इसके लिए विभिन्न समूहों, व्यापारिक संगठनों, विद्यालयों, कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाये। दुर्गापूजा, विजयादशमी एवं अन्य त्योहारों के दृष्टिगत सभी मार्गों पर शत-प्रतिशत स्पाइरल लाइटिंग जलती रहे एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो। मूर्ति विसर्जन
वाले स्थलों/तालाबों पर विशेष साफ-सफाई, रास्तों को ठीक कराने के साथ ही सभी उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा के पर्याप्त प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाएं। उन्होंने वाराणसी नगर निगम, वाराणसी विकास प्राधिकरण तथा विद्युत विभाग को साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति आदि की उचित व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए प्लास्टिक फ्री शहर बनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

source: https://information.up.gov.in/hi

Related Articles

Back to top button