
प्रधानमंत्री सोरोत
फरवरी २, पलवल
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने शुक्रवार को देश-प्रदेश में बदलाव की हुंकार भरते हुए राज्य में राजनीतिक बदलाव की मांग की। उनका कहना था कि अब समय आ गया है कि जनता भाजपा के झूठ, प्रपंच और पाखंड का करारा जवाब देकर उसे देश-प्रदेश में हराए। उनका कहना था कि कांग्रेस संदेश यात्रा में जुटने वाले लोगों की भीड़ का प्रमाण है कि आम लोग मौजूदा सरकार से परेशान हो गए हैं। पृथला टोल-प्लाजा पर असंगठित कामगार और कर्मचारी कांग्रेस हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर ने कुमारी सैलजा कांग्रेस संदेश यात्रा के शुभारंभ पर एक जनसभा को संबोधित कर रहीं थीं।
सभा में डागर पाल, तेवतिया पाल, तंवर पाल, मुस्लिम समाज, दलित और पिछड़ा वर्ग सहित 36 बिरादरी ने उनका उत्साहपूर्ण स्वागत किया। कुमारी सैलजा ने तंज कसते हुए कहा कि आज गरीबी दूर हो जाती अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वादे को पूरा करते हुए 15 लाख का काला धन जनता के बैंक खाते में डाल देते। लेकिन भाजपा अब राम का नाम लेकर जनता को धोखा दे रही है। राम भगवान हम सबके हैं और राम-रमैया से हम सबकी सुबह की शुरुआत होती है, लेकिन लोगों की भावनाओं को सोच-समझकर खेला जा रहा है। आज देश-प्रदेश में विकास की बात जाति नहीं, धर्म-जातिव राम के नाम पर बांटा जा रहा है। समाज का हर वर्ग प्रताड़ित हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे राहुल गांधी व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का संदेश लेकर आपके बीच आए हैं, जनता का सहयोग मांगने आए हैं, ताकि समाज के सभी वर्गों को न्याय मिले और लोकतंत्र को ढहने से बचाया जा सके। कुमारी सैलजा ने समारोह के आयोजक राकेश तंवर पृथला की तारीफ करते हुए उपस्थित जनता को विश्वास दिलाया कि देश-प्रदेश में पार्टी नेतृत्व के समक्ष वे स्वयं राकेश तंवर की वकील बनकर उनके हक की लड़ाई लड़ेंगी।
सभा के आयोजक राकेश तंवर, असंगठित कामगार और कर्मचारी कांग्रेस हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष, ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कुमारी सैलजा को हरियाणा का अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए जनता से मदद की अपील की। सभा में हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर, विधायक शैली चौधरी, कांग्रेस की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता रेणु तंवर, पूर्व ट्रिब्यूनल जज एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुभाष कौशिक, महिला जिलाध्यक्ष सविता चौधरी और दलित नेता अशोक रावल भी उपस्थित थे।