Seema Trikha
- बस रवाना होने के दौरान बस में सवार यात्रियों ने जताया प्रदेश सरकार का आभार
- भिवानी के पंचायत भवन से अयोध्या के लिए रवाना हुई बस
हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने आज भिवानी के पंचायत भवन से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना के तहत अयोध्या के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मंत्री ने तीर्थ यात्रियों से उनका हालचाल जाना और तीर्थ यात्रा पर अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।
तीर्थ यात्रियों ने भी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी व हरियाणा सरकार का आभार जताया। इस मौके पर बुजुर्ग श्रद्धालुओं ने कहा कि वे अपने खर्च पर अयोध्या नहीं जा पाते। सरकार ने उनके सपने को साकार किया है।
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि अंत्योदय परिवारों से बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्रा पर ले जाने के लिए हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना नाम से एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना चलाई जा रही है, जो कि काफी सराहनीय है। इस योजना का अन्य प्रदेश भी अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत देश की सभ्यता और संस्कृति बड़ी समृद्ध है, जिसमें हजारों साल पुराने वे धार्मिक स्थल भी हैं, जिनकी पौराणिक मान्यता है। धार्मिक आस्था से जुड़े हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि उन्हें ऐसे धार्मिक स्थलों पर जाने का अवसर मिले, उनकी इस इच्छा को हरियाणा सरकार ने पूरा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना में सरकार 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवा रही है। इस योजना में वे परिवार आते हैं, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक या इससे कम है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। बस में अयोध्या के लिए 46 बुजुर्ग अयोध्या के लिए रवाना हुए।
इस मौके पर एसडीएम हरबीर सिंह और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर व अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
source: https://prharyana.gov.in