Gurnam Singh Chadhuni
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का आचरण सदन में अमर्यादित है।सैनी ने हिंदुओं से जुड़े राहुल गांधी के बयान की निंदा की। सैनी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष का बयान दुर्भाग्यपूर्ण था। कांग्रेस के डीएनए में झूठ है। भाजपा की तीसरी बार सत्ता में आने से कांग्रेस पूरी तरह बौखलाई हुई है क्योंकि उनका प्रोडक्ट (राहुल गांधी) हर बार फेल हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को यहां भाजपा विधायक दल कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस की देश विरोधी गतिविधियों के कारण जनता ने उन्हें बाहर कर दिया है।
राहुल गांधी को हिंदुओं का अपमान करने वाले बयान पर माफी मांगनी चाहिए क्योंकि कांग्रेस जहर उगलती है और देश विरोधी ताकतों का साथ देती है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस चल रही थी। क्योंकि राष्ट्रपति ने सदन में सरकार का विजन रिपोर्ट प्रस्तुत किया था। किंतु कांग्रेस के युवराज ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलने की बजाय हिंदुओं का अपमान किया और सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाया।