Samay Raina की तरह, हर्ष गुजराल ने भी इंस्टाग्राम पर सबको अनफॉलो किया, अपूर्वा ने  भी किया अनफॉलो

India’s Got Latent: Samay Raina के बाद अब हर्ष गुजराल ने अपने यूट्यूब चैनल से अपने शो ‘द एस्केप रूम’ के सारे एपिसोड्स डिलीट कर दिए हैं। वहीं अपूर्वा ने इंस्टाग्राम से सबको अनफॉलो कर दिया है।

India’s Got Latent: रणवीर इलाहाबादिया ने Samay Raina के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में की गई टिप्पणी को लेकर जो बहस चल रही है, उसका असर दूसरे कॉमेडियंस पर भी देखने को मिल रहा है। रैना ने पहले विवाद के कारण अपने यूट्यूब चैनल से सभी वीडियो डिलीट किए थे, लेकिन अब कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने भी ऐसा ही किया है।

हर्ष गुजराल ने भी अपने कॉमेडी शो द एस्केप रूम के सारे वीडियो अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिए हैं। बता दें,  कि हर्श गुजराल अपने कठोर ह्यूमर और बोल्ड कॉमेडी स्टाइल के कारण प्रसिद्ध हैं। हर्ष ने अपने कॉमेडी शो को 2024 में ही शुरू किया था। उनके पास अभी तक सिर्फ दो शो थे, लेकिन वे अब उन दोनों एपिसोड्स को भी डिलीट कर चुके हैं। उनका चैनल उनके सिर्फ दो एपिसोड के प्रसारण से पहले ही हटा दिया गया था।

वहीं, सोशल मीडिया पर ‘द रिबेल किड’ के नाम से प्रसिद्ध एनफ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा ने इंस्टाग्राम पर सभी को अनफॉलो कर दिया है। बता दें, ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के जिस एपिसोड में पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने अशब्द कहे थे उस एपिसोड में अपूर्वा भी थीं। वह भी जज की कुर्सी पर बैठी हुई थीं। ऐसे में इस वक्त वह भी जांच के घेरे में हैं। इसके अलावा, आशीष चंचलानी और शो से जुड़े अन्य लोग भी जांच के घेरे में हैं।

Exit mobile version