राज्यदिल्ली

Mega PTM: मुख्यमंत्री आतिशी ने मेगा पीटीएम पर कहा, “दिल्ली के बच्चों में गजब का आत्मविश्वास… वे खुद स्कूल आना चाहते हैं।”

दिल्ली की सीएम आतिशी ने Mega PTM को लेकर कहा कि यह अरविंद केजरीवाल की पहल थी। पहले यह निजी स्कूलों में आयोजित होती थी, लेकिन अब मेगा पीटीएम का यह अनुष्ठान सरकारी स्कूलों में चल रहा है।

दिल्ली सरकार के स्कूलों में शनिवार को Mega PTM हुआ। दोनों अभिभावकों और विद्यार्थियों ने इस दौरान उत्साह देखा। इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सर्वोदय को-एड विद्यालय न. 2 कालकाजी में पहुंची। उन्होंने अभिभावकों और छात्रों से बातचीत की।

आतिशी ने कहा कि मेगा पीटीएम में अभिभावकों का हिस्सा अधिक था। वयस्क अभिभावकों का कहना है कि बच्चे खुद स्कूल जाना चाहते हैं, सुबह उठकर तैयार होते हैं और स्कूल जाना चाहते हैं। जब बच्चा खुशी-खुशी स्कूल जाता है, तो उसे अच्छी शिक्षा मिल रही है। दिल्ली सरकार की स्कूलों में बच्चों को बड़े प्राइवेट स्कूलों की तरह शिक्षा दी जाती है।

CM ने अभिभावकों से कहा कि जब उनका बच्चा पढ़ाई कर रहा हो तो उसके सामने बैठकर बात करें और उसे सहज महसूस कराएं।

फीडबैक लेने पहुंचे केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मेगा पीटीएम में विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से शिक्षा के बारे में चर्चा की। साथ ही, केजरीवाल ने अभिभावकों से उनके विचारों की मांग की। उनका कहना था कि सभी अभिभावकों को पीटीएम में जाना अनिवार्य है। इससे बच्चे खुश होते हैं कि उनके अभिभावक उनकी पढ़ाई पर ध्यान दे रहे हैं। दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कई सरकारी स्कूलों में आयोजित पीटीएम में अभिभावकों और विद्यार्थियों से शिक्षा पर चर्चा की।

छात्रों ने बताया अपना सपना

पीटीएम में छात्रों ने अपने सपने भी बताएं। 12वीं में पढ़ने वाली आशना ने बताया कि वह आगे चलकर आईटी का कोर्स करेगी। छात्रा ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई काफी अच्छी होती है। वहीं आशना की मां ने कहा कि पहले इतनी सुविधा नहीं थी। 12वीं आर्ट्स की एक अन्य छात्रा ने बताया कि वह बड़ी होकर एक आर्टिस्ट बनना चाहती।

Related Articles

Back to top button