राज्यमध्यप्रदेश

Minister Prahlad Singh Patel ने गोटेगांव में राष्ट्रीय प्रो कबड्डी महाकुंभ का उद्घाटन

Minister Prahlad Singh Patel: सहयोग क्रीडा मंडल की यात्रा के बारे में युवा पीढ़ी को जानना ज़रूरी

Minister Prahlad Singh Patel News: नरसिंहपुर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज और खेल ध्वज फहराकर ऑल इंडिया प्रो कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। क्रीड़ा मण्डल गोटेगाँव और मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन 20 जनवरी से 23 जनवरी तक टूर्नामेंट को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम गोटेगाँव में आयोजित करेंगे। क्रीड़ा मण्डल के गठन से लेकर अब तक सहयोग देने वाले वरिष्ठ लोगों को कार्यक्रम में शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

मंत्री श्री पटेल ने बताया कि सहयोग क्रीडा मंडल 1982 में बनाया गया था। इसके बाद से, यह क्रीडा मंडल निरंतर प्रतियोगिताओं का आयोजन करता आया है। अब तक आयोजन में योगदान देने वाले सहयोगी अनमोल हैं। युवा पीढ़ी को सहयोग की इस परंपरा और सहयोगियों का योगदान पता होना चाहिए।

मैराथन का शुभारंभ मंत्री श्री पटेल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में किया। इटारसी, मैहर, नरसिंहपुर, जबलपुर, छिन्दवाड़ा और भोपाल में मैराथन में भाग लिया गया।

पुरुष, महिला और बालक (14 वर्ष से कम) चार दिवसीय कार्यक्रम में कबड्डी खेल रहे हैं। साथ ही चौपड़, तवा, गोला और भाला फेंक, लंबी और ऊंची कूद प्रतियोगिताएं भी होंगी।

इस अवसर पर विधायक श्री महेन्द्र नागेश, पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल और बहुत से लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button