Punjab Vigilance Bureau (वीबी) ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के दौरान, जिला बरनाला की तहसील तपा में तैनात तहसीलदार सुखचरण सिंह को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
Punjab Vigilance Bureau के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि उक्त अधिकारी को बरनाला जिले के गांव बीहला निवासी अमरीक सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को बताया कि उसके दोस्त हरभजन सिंह, गांव मौड़ नाभा, जिला बरनाला को उक्त तहसीलदार से 2 कनाल 4 मरला कृषि भूमि की रजिस्ट्री करवानी थी, परन्तु वह शिकायतकर्ता से 20,000 रुपए की रिश्वत मांग रहा था।
उन्होंने आगे बताया कि शिकायत की पुष्टि के बाद विजीलैंस ब्यूरो बरनाला यूनिट ने जाल बिछाया, जिसके दौरान उक्त तहसीलदार को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। रिश्वत की रकम भी खाते से बरामद कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के अन्तर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की आगामी जांच जारी है।