राज्यराजस्थान

Rajasthan: नागरिक सुरक्षा विभाग का मनाया 62 वां स्थापना दिवस

Rajasthan News: नागरिक सुरक्षा विभाग के 62 वें स्थापना दिवस पर नागरिक सुरक्षा द्वारा राजकीय जवाहर सीनियर सैकण्डरी विद्यालय में अभ्यास प्रदर्शन एवं मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर एवं नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा श्री लोक बन्धु द्वारा की गई।

Rajasthan: नागरिक सुरक्षा की उप नियन्त्रक श्रीमती अपूर्वा परवाल ने बताया कि जिला कलक्टर एवं नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा द्वारा ध्वजारोहण कर स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों से प्राप्त संदेशों का पठन कर सुनाया गया। जिला कलक्टर द्वारा अपने उद्बोधन में नागरिक सुरक्षा विभाग के महत्व व योगदान पर प्रकाश डाला गया।

उन्होंने बताया कि नागरिक सुरक्षा के स्टाफ एवं स्वयं सेवकों द्वारा एक साथ हुए अनेक वम  विस्फोटाें की स्थिति में हताहत हुए व्यक्तियों को बचाने के संयुक्त अभ्यास तथा मॉक ड्रिल का जीवंत प्रदर्शन किया गया। एक के बाद एक हुए 3 बम विस्फोटाें में घायल हुए व्यक्तियों को तुरन्त तात्कालिक उपायों के जरिये दो मानव बैशाखी, फॉर एण्ड एप्ट, टू हेण्ड सीट, थ्री हैण्ड सीट, फोर हेण्ड सीट पद्धतियों से घटनास्थल से बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार दिया गया। अधिक घायल व्यक्तियों को पिक-ए-बैक एवं पिक-ऎ-बैक रिवर्स पद्धति से सुरक्षित स्थल पर ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि कम्बल और बाँसों से विस्फोटों में बेहोश व्यक्तियों को इम्प्रोवाईज्ड स्ट्रेचर तैयार कर फस्र्ट ऎड पोस्ट चिकित्सक तक पहुँचाया गया। घटनास्थल पर एक मकान से विस्फोट के बाद धुआं उठता दिखा जहाँ धुंए के कारण स्मोक चैम्बर बनने से अन्दर फंसे व्यक्ति को बचावकर्मी द्वारा गैस मास्क पहन कर अन्दर से सुरक्षित बाहर निकाला गया। पास ही एक झोपडीनुमा मकान में आग लगने का प्रदर्शन किया गया। इसे तात्कालिक तौर पर पास के भवन में लगे एबीसी टाईप अग्निशामक यन्त्र के उपयोग से बुझाने का प्रयास किया। इसमें पास से गुजर रहे कार चालक द्वारा कार में उपलब्ध छोटे अग्निशामक यन्त्र से भी आग बुझाने के प्रयास का प्रदर्शन किया गया। आग बढती देख मौके पर मौजूद नागरिक सुरक्षा इंसीडेन्ट कमाण्ड ऑफिसर द्वारा नागरिक सुरक्षा अग्निशमन वाहन को कॉल कर बुलाया गया। उसके आते ही मौके पर पानी का छिड़काव करते हुए तुरन्त ही आग पर काबू पा लिया गया।

उन्होंने बताया कि पास ही एक अन्य बहुमंजिला इमारत में बम विस्फोट से आग लगने के कारण ऊपरी मंजिल पर फंसे हुए लोगों को नागरिक सुरक्षा दल द्वारा मल्टीपल थम्ब नोट व चेयर नोट के जरिये सुरक्षित नीचे उतारा। अधिक घायल व्यक्ति को फायर मैन लिफ्ट के जरिये नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक द्वारा कंधे पर लाद कर एक्सटेन्शन लैडर के जरिये उतार कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। बेहोश व्यक्तियों को तुरन्त प्राथमिक उपचार देते हुए स्ट्रेचर पर लेटाकर स्लाईडिंग पद्धतियों से नीचे उतारा गया। धुँए के कारण दम घुटने से साँस रूकने के कारण व्यक्ति को नागरिक सुरक्षा सदस्यों द्वारा सीपीआर के जरिये कृत्रिम स्वास देकर अस्पताल पहुँचाया गया। अन्त में नागरिक सुरक्षा सदस्य द्वारा ऊँची इमारत से डिसैण्ड़िग पद्धति से रैप्लिंग रोप कैसबीनर और मिटन्स, ग्लब्स के जरिये नीचे उतरने की पद्धति का पहली बार उपयोग किया गया।

उन्होंने बताया कि मॉकड्रिल के अन्त में नागरिक सुरक्षा वॉर्डन द्वारा सभी दलों से रिपोर्ट लेकर इंसीडेण्ट कमाण्ड ऑफिसर को कार्यपूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम की रूपरेखा व स्वयं सेवकों का प्रशिक्षण एवं मंच संचालन नागरिक सुरक्षा के श्री प्रशान्त झा द्वारा किया गया। इसमें स्टाफ के श्री कैलाश चन्द ऎचरा व श्रीमती दुर्गेश कवर ने सहयोग दिया। नागरिक सुरक्षा के विशेष प्रशिक्षित विशेषज्ञ सुश्री अंतिमा भाटी, श्री दिनेश सैन, श्री जितेन्द्र सिंह राजावत, श्री गजेन्द्र सिंह राजावत, श्रीमती रितु शर्मा, श्री किशन गोपाल जाट, श्री मोहित नांगलिया, श्री वीरेन्द्र सिंह राठौड, श्री प्रीतम, श्री नरेश कुमार, श्री दिलीप माथुर व श्री रूद्र प्रताप का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर उपस्थित नागरिक सुरक्षा के वयोवृद्ध वरिष्ठ सदस्यों डॉ. वी.एन.शर्मा, श्री सुदर्शन दत्त शर्मा, श्री जे.पी. अग्निहोत्री व श्री श्रवण सिंह रावत का स्थापना के समय से इसके उत्थान हेतु स्वेच्छा से अपना निस्वार्थ योगदान देने पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर-प्रशासन ज्योति ककवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु जॉगिड़, सेवानिवृत्त आरएएस श्री सुरेश कुमार सिंधी उपस्थित रहे।

Source: https://dipr.rajasthan.gov.in

Related Articles

Back to top button