राज्यराजस्थान

Rajasthan News: जिला प्रशासन ने किसान प्रतिनिधिमंडल को दिया सिंचाई पानी, फसल खराबा मुआवजे और सरसों भुगतान पर उचित कार्रवाई का आश्वासन

Rajasthan News: सिंचाई पानी, फसल खराबा मुआवजा व सरसों के भुगतान को लेकर 10 फ़रवरी से श्रीगंगानगर जिले के घड़‌साना के समक्ष संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जारी धरना…

Rajasthan News: सिंचाई पानी, फसल खराबा मुआवजा व सरसों के भुगतान को लेकर 10 फ़रवरी से श्रीगंगानगर जिले के घड़‌साना के समक्ष संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जारी धरना और 15 फरवरी से टोल नाका 13 एमडी पर जारी चक्का जाम जिला प्रशासन और किसानों के बीच वार्ता में समझौता होने के बाद समाप्त हो गया।
संयुक्त किसान मोर्चा की मांगों पर जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने के आश्वासन पर प्रतिनिधिमण्डल पदाधिकारियों द्वारा धरना और चक्का जाम समाप्त करने की घोषणा की गई।
एडीएम अनूपगढ़ श्री अशोक सांगवा ने बताया कि सोमवार शाम को एडीएम ऑफिस अनूपगढ़ में जिला कलक्टर डॉ. मंजू, एसपी श्री गौरव यादव और संयुक्त किसान मोर्चा प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता हुई। इस दौरान सिंचाई पानी, फसल खराबा मुआवजा व सरसों के भुगतान पर जिला प्रशासन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिला प्रशासन की ओर से आश्वस्त किया गया कि सरहिंद फीडर का कार्य 28 फरवरी तक पूर्ण होने के पश्चात पंजाब सरकार से अतिरिक्त सिंचाई पानी लेने के लिए पुरजोर प्रयास किए जाएंगे। जिला प्रशासन के इस आश्वासन पर किसानों ने धरना और चक्का जाम समाप्त करने की घोषणा की।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने बताया कि वार्ता के पश्चात किसान नेताओं ने धरना और चक्का जाम समाप्त करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि किसानों की मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय और मुख्य सचिव महोदय द्वारा पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी की पालना में जिला प्रशासन ने किसानों की पीड़ा को समझते हुए उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वसान दिया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से जारी धरना और चक्का जाम को लेकर जिला प्रशासन ने गंभीरतापूर्वक किसानों से बातचीत करते हुए उनकी मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अनूपगढ़, घड़साना, विजयनगर के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ एडिशनल एसपी श्री भंवरलाल, डीएसपी श्री प्रशांत, थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारियों की टीम ने लगातार किसान नेताओं से समन्वय बना कानून व्यवस्था को बनाए रखा। प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को आईजीएनपी में सिंचाई पानी की स्थिति से अवगत करवाते हुए उनकी अन्य मांगे पूर्ण करने का आश्वासन दिया। अनूपगढ़ एडीएम, घड़साना एसडीएम और पुलिस अधिकारियों के परस्पर तालमेल और आपसी समन्वय से किसानों ने धरना और चक्का जाम समाप्त करने की है।

इन मांगों पर बनी सहमति—

किसानों द्वारा अतिरिक्त सिंचाई पानी की मांग पर जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि 28 फरवरी 2025 के पश्चात् होने वाली बीबीएमबी की तकनीकी बैठक में अतिरिक्त पानी की मांग को पुरजोर तरीके से रखा जाएगा। रबी फसल 2022-23 में पाला से फसल खराबे से प्रभावित कुल 39608 प्रभावित काश्तकार में से 9,181 काश्तकारों को 16,0092174 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है। तहसील स्तर से अब तक 10907 के डाटा डीएमआईएस पोर्टल पर ऑनलाईन प्राप्त हुए। इनकी पुनः सत्यापन,जांच करवाकर सही/शुद्ध डाटा प्राप्त कर नियमनुसार प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जाकर राज्य सरकार से बजट प्राप्त कर काश्तकारों को नियमानुसार भुगतान की कार्यवाही की जाएगी। जिला स्तर पर इस कार्य को अभियान के रूप में लेकर यथाशीघ्र समाधान करवाया जाएगा। इसी तरह समर्थन मूल्य पर रबी वर्ष 2023-24 में सरसों भुगतान से वंचित पात्र किसानों से संबंधित दस्तावेज राजफैड मुख्यालय को प्रेषित किए जा चुके हैं। प्रकरण में राज्य सरकार से पत्राचार कर यथोचित कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button