राज्यराजस्थान

Rajasthan News: जल झुलनी एकादसी पर राजस्थान जल महोत्सव का आयोजन होगा

Rajasthan News

Rajasthan News:  जिले में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बांधों में अपनी पूर्ण भराव क्षमता के विरूद्ध ज्यादा पानी सग्रहित हुआ है। इसके लिए राज्य सरकार के प्रदत्त निर्देशों की पालना में बांधों में मानसून के दौरान अच्छे अमृत जल की आवक होने के कारण जिले की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के साथ सहुमुखी विकास होने कारण आमजन में हर्ष एवं उल्लास का माहौल होने से 14 सितम्बर को जल झुलनी एकादसी के दिन सिरोही जिले की जनता के हर्ष एवं उल्लास में शामिल होने के लिए जिले में अब तक पूर्ण भरे हुए जलाशयों पर राजस्थान जल महोत्सव 2024 का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलेक्टर अल्पा चैधरी ने बताया कि मानसरोवर बांध पर प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाले जिला स्तरीय महोत्सव के प्रभारी अधिकारी अधीशाषी अभियंता जल संसाधन खंड सिरोही राज भवरायत होंगे। वहीं टोकरा बांध पर प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाले ब्लाॅक स्तरीय महोत्सव पंचायत समिति रेवदर के प्रभारी अधिकारी प्रदीप कुशवाह जल संसाधन सहायक अभियंता होंगे।

जिला कलेक्टर चैधरी ने बताया कि स्वरूपसागर बांध पर प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम के प्रभारी नन्द किशोर सहायक अभियंता जल संसाधन उपखंड स्वरूपगंज, वास बांध में प्रातः 10 बजे ब्लाॅक स्तरीय महोत्सव पंचायत समिति पिंडवाडा के प्रभारी अधीशाषी अभियंता धर्मेश सिंघवी, वालोरिया बांध पर प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी अधिशाषी अभियंता दिनेश कुमार चैधरी, गंगाजलिया बांध परप्रातः 10 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम के प्रभारी आकांक्षा रावत सहायक अभियंता, मांडवाडा खालसा बांध पर प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी अधिशाषी अभियंता गंगाराम सुथार, चनार बांध पर प्रातः 10 बजे आयेाजित होने वाले कार्यक्रम ब्लाॅक स्तरीय महोत्सव पंचायत समिति आबूरोड के प्रभारी सहायक अभियंता मनीष शर्मा, चंडेला बांध पर प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम के प्रभारी सहायक अभियंता रघुनाथ रावल, बगेरी बांध पर प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम के प्रभारी कनिष्ठ अभियंता अशोक पुरोहित, गोडाणा बांध पर प्रातः 10 बजे ब्लाॅक स्तरीय महोत्सव पंचायत समिति शिवगंज एवं धु्रबाणा बांध पर दोपहर 1 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम के प्रभारी सहायक अभियंता रोहित चैधरी, नक्की झील गांधी वाटिका परिसर आबूपर्वत प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम के प्रभारी नगरपालिका आयुक्त शिवपाल सिंह, अपर कोदरा बांध प्रातः 10 बजे एवं लोअर कोदरा बांध पर दोपहर 1 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी उपवन संरक्षक नन्दलाल प्रजापत होंगे।

वहीं जिले की समस्त ग्राम पंचायत पर स्थित मुख्य तालाब जो पूर्ण भरे हुए है उन पर भी प्रातः 10 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा इसके प्रभारी अधिकारी संबंधित विकास अधिकारी होंगे। जिला कलेक्टर ने बताया कि इस महोत्सव के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला परिषद सिरोही के अधिशाषी अभियंता जल संसाधन शंकरलाल राठौड को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला कलेक्टर ने बताया कि महोत्सव के दौरान जल संरक्षण, जल संग्रहण, जल मित्वयता, कैचमेंट एरिया में अतिक्रमण के प्रभाव के बारे में संबंधित विभाग द्वारा चर्चा की जाएगी एवं इन बिन्दुओं पर निबंध, वाद-विवाद, स्लोगन रायटिंग, चित्रकारी आदि कार्यक्रमों का भी आवश्यक रूप से आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में स्थानीय महिला छात्र-छात्राओं अधिकारियों/कर्मचारियों की सहभागिता के साथ जल संरक्षण एवं स्वच्छता के संबंध में शपथ दिलवाई जाएगी। महोत्सव स्थल पर प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए तालाब पुजन, प्रार्थना, वंदना के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। जिला कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवंटित उत्तरदायित्वों के अनुसार समस्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

source: https://dipr.rajasthan.gov.in

Related Articles

Back to top button