बिज़नेस

RBI MPC Meeting: RTGS-NEFT करने पर बेनिफिशियरी के नाम को वेरिफाई कर सकेंगे

RBI MPC Meeting: बैंक कस्टमर्स RTGS और NEFT के जरिए फंड ट्रांसफर करते समय बेनिफिशियरी के  नाम देख सकते हैं।

RBI MPC Meeting: बैंक ग्राहक अक्सर आरटीजीएस और एनईएफटी के जरिए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते समय गलत खाते में पैसे ट्रांसफर करते हैं। पर जल्द ही बैंक कस्टमर्स की ऐसी गलतियां कम हो जाएंगी और फ्रॉड पर भी कार्रवाई होगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम और नेशनल इलेट्रॉनिक फंड्स को हस्तांतरित करने से पहले धन रेमिटर या धन हस्तांतरित करने वाले व्यक्ति के नाम को जांच सकेंगे। आरबीआई ने बेनिफिशियरी अकाउंट नेम लुक-अप सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।

यूपीआई और IMPS में है बेनिफिशियरी के वेरिफिकेशन की सुविधा

पैसे यूपीआई (UPI) या इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) के जरिए भेजे जाने पर रेमीट्टर ऑफ फंड्स (Remitter of Funds) पैसे भेजे जाने से पहले रिसीवर या बेनिफिशियरी का नाम चेक करें। लेकिन आरटीजीएस (Real Time Gross Settlement System) या एनईएफटी (National Electronic Funds Transfer) सिस्टम में ये सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं।

RTGS-NEFT में बेनिफिशियरी के वेरिफिकेशन होगा संभव

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की समिति की बैठक के बाद अपने संबोधन में कहा कि अब रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम और नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर की तरह ऐसी फैसिलिटी भी शुरू की जाएगी. UPI और Immediate Payment Service। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि इस सुविधा के शुरू होने पर रेमीट्टर आरटीजीएस या एनईएफटी के माध्यम से धन ट्रासंफर करने से पहले अकाउंट होल्डर का नाम बदल सकेंगे। इससे गलत खाते में धन क्रेडिट होने की संभावना कम होगी और फ्रॉड पर भी नियंत्रण हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button