
CM Bhajanlal Sharma: छात्रावास के लिए भूमि आवंटन की घोषणा के लिए जताया आभार
CM Bhajanlal Sharma से सिख समुदाय के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने राज्य सरकार द्वारा गुरू गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के नाम पर जयपुर में छात्रावास हेतु भूमि आवंटन की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री श्री शर्मा का आभार जताया। उन्होंने CM Bhajanlal Sharma का अभिनन्दन करते हुए उन्हें गुरू गोबिंद सिंह एवं साहिबजादों की तस्वीर एवं शौर्य का प्रतीक तलवार भेंट की।

CM Bhajanlal Sharma ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके साहिबजादों की बहादुरी और आदर्श हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। वीर साहिबजादों के शौर्य की याद दिलाने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 26 दिसम्बर को देशभर में वीर बाल दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की थी।
इस अवसर पर राजस्थान सिख समाज के अध्यक्ष श्री अजयपाल सिंह, राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री जसबीर सिंह, गुरूद्वारा राजापार्क के सेक्रेटरी श्री गुरमीत सिंह, सिख एजुकेशन बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी श्री बलदेव सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।