राज्यराजस्थान

Rajasthan News: संभागीय आयुक्त ने की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

Rajasthan News: विभागीय अधिकारियों को दिये जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश

Rajasthan News: संभागीय आयुक्त श्रीमती पूनम ने बुधवार को संभागीय आयुक्तालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में संभागीय आयुक्त श्रीमती पूनम ने अधिकारियों को राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुंचाने के निर्देश दिये।
बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जयपुर संभाग में पेयजल व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने, डार्क जोन का चिन्हीकरण करने एवं समर कन्टीजेन्सी प्लान तैयार करने के निर्देश दिये ताकि आगामी ग्रीष्म काल में आमजन को पेयजल समस्या का सामना नहीं करना पड़े। जल आपूर्ति के दौरान टीमें गठित कर अवैध नल कनेक्शन पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बकाया कनेक्शनों को प्राथमिकता देकर जारी करवाने के निर्देश दिए जिससे आमजन को पेयजल की सुविधा प्राप्त हो सके।
संभागीय आयुक्त ने बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों से संभाग में विद्युत आपूर्ति एवं प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति पर चर्चा की। विद्युत विभाग के अधिकारियों को संभाग में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं खराब ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समयावधि में बदलने हेतु निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर योजना का लाभ आमजन तक पहुँचाया जाए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को नियंत्रण कक्ष में प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण करने के निर्देश दिये।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौसमी बिमारियों से जुडी व्यवस्थाओं की समीक्षा करे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को राजकीय अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों से जुड़ी आवश्यक इंतजाम, सफाई व्यवस्था, उपकरणों एवं नर्सिंग कार्मिकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता एवं प्रशिक्षित स्टाफ के द्वारा उपलब्ध जॉचों की सुविधा आमजन को प्रदान करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में पशुपालन विभाग के अधिकारियों से मंगला पशु बीमा योजना के संबंध में चर्चा की गई एवं प्रगति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। संभागीय आयुक्त ने गौशालाओं में  आवश्यक पेयजल, खाद्य सामग्री, दवाइयों एवं छाया की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये । कृषि विभाग के अधिकारियों को फार्मर रजिस्ट्री कैंपों का नियमित रूप से निरीक्षण करने तथा अधिक से अधिक किसानों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री करवाने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये गये।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल जीवन मिशन के तहत टूटी हुई सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर लिस्ट तैयार कर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध करवाकर ठीक कराने हेतु निर्देशित किया। जयपुर संभाग के समस्त विभागीय अधिकारियों को बजट घोषणाओं को समय पर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button