बिज़नेस

Tejas Networks Share: टाटा की इस कंपनी को सरकार ने ₹189 करोड़ दिए, विजय केडिया के पास 23 लाख शेयर, कल रहेगी निवेशकों की नजर

Tejas Networks Share: सरकार ने तेजस नेटवर्क्स को दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों की उत्पादन प्रोत्साहन योजना के तहत 189.17 करोड़ रुपये दिए हैं। यह जानकारी कंपनी ने शेयर बाजार को दी है। पहले

Tejas Networks Share: टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयर कल मंगलवार को कारोबार के दौरान चर्चा का विषय हो सकते हैं। कल कंपनी के शेयरों में तेजी हो सकती है। दरअसल, सरकार ने तेजस नेटवर्क्स को दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना से 189.17 करोड़ रुपये दिए हैं। यह जानकारी कंपनी ने शेयर बाजार को दी है। कंपनी के शेयर पिछले शुक्रवार को 760 रुपये पर बंद हुए थे। 2% की गिरावट हुई।

कंपनी ने सूचना दी

कम्पनी ने शेयर बाजार को बताया कि यह राशि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली दो तिमाहियों के लिए प्रोत्साहन की पहली किस्त (85%) है। कंपनी ने कहा कि उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना के निर्देशों के अनुसार, बाकी राशि बाद में दी जाएगी। तेजस नेटवर्क्स ने बताया कि “कंपनी को 29 मार्च, 2025 को दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत संचार मंत्रालय, दूरसंचार विभाग से 189.17 करोड़ रुपये दिए गए”।‘’

विजय केडिया का बड़ा योगदान

बता दें कि तेजस नेटवर्क्स में शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया की बड़ी हिस्सेदारी है। विजय केडिया के पास कंपनी के 23,00,000 शेयर यानी 1.31 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 35% तक टूट गए। सालभर में इसका 5% का पॉजिटिव रिटर्न है। पांच साल में कंपनी के शेयर करीबन 2300% तक चढ़ गए हैं। इस दौरान इसकी कीमत 31 रुपये से वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई।

Related Articles

Back to top button