जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराडी ने सिरोही जिले की पंचायत समिति पिंडवाड़ा की ग्राम पंचायत आपरी खेडा एवं मालप के नवीन ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया।
जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराडी ने लोकार्पण समारोह में संबोधित करते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का भरोसा दिलाया तथा आदिवासी छात्रावास में बालिकाओं की संख्या में वृद्धि के लिए स्वीकृति जारी करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने छात्रावास एवं विद्यालय भवन के विकास की बात भी कही।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए सांसद लुम्बाराम चौधरी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं उनकी पात्रता आदि के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि लाभार्थियों के खाते में राशि सीधे जमा हो रही है। जो कि जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
विधायक समाराम गरासिया ने बालिका शिक्षा पर जोर देने की बात करते हुए आमजन के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाया।
छात्रावास का किया अवलोकन—
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने राजकीय जनजाति बालिका छात्रावास सिरोही जिले के आपरीखेडा का अवलोकन किया। उन्होंने छात्रावास में सीएसआर से करवाएं गये कार्यों कका अवलोकन कर जानकारी ली। लोकार्पण समारोह में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।