धर्म

Vastu Dosh: यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में लक्ष्मी का आगमन हो, तो यह 1 काम भूलकर भी ना करें

Vastu Dosh: हिंदू धर्म में वास्तु का बहुत महत्व है। कहा जाता है कि घर खरीदने से लेकर बनवाने के दौरान वास्तु नियमों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

Vastu Dosh: कहते हैं कि घर में वास्तु दोष होता है यदि वास्तु नियमों का पालन नहीं किया जाता है। जो जीवन में कई मुसीबत लाता है। वहीं कई बार हम अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे मां लक्ष्मी रूठ जाती है और व्यक्ति को जीवन में दुख और गरीबी बढ़ने लगती है।

इस संसार में कौन नहीं चाहता कि लक्ष्मी जी की कृपा उन पर बनी रहे और वो कभी भी उससे रूठ के ना जायें,लेकिन लक्ष्मी का स्वभाव चंचल है और उन्हें नाराज होते समय नहीं लगता।चलिए जानते हैं कि आपकी एक बड़ी गलती से लक्ष्मी आपके घर से नाराज़ हो सकती है।

जिस घर में मां लक्ष्मी का निवास होता है, वहां सुख-सम्पदा, वैभव, ऐश्वर्य और विलास सब कुछ उपलब्ध होता है।वहीं, अगर किसी घर में ये वास्तु दोष हैं तो लक्ष्मी कभी नहीं रहतीं।

जानिए कौन सा वास्तु दोष है

वास्तुशास्त्र के अनुसार, गंदगी वाले घर में लक्ष्मी कभी नहीं रहती।माता लक्ष्मी हमेशा साफ-सुथरे स्थान पर रहती हैं क्योंकि उन्हें गंदगी पसंद नहीं है। तो जो भी स्वंय अस्वच्छता से रहता है और साथ ही अपने आसपास को अस्वच्छ रखता है वहां माता लक्ष्मी को स्थिर कर पाना नामुमकिन है।

रसोईघर और पूजाघर भी शुद्ध होना चाहिए।

इसके अलावा, वास्तुशास्त्र ने पूजाघर और रसोईघर को शुद्ध करना भी आवश्यक बताया है।जो व्यक्ति अपने घर के पूजा घर और रसोईघर को स्वच्छ और शुद्ध नहीं रखता, वह वास्तुदोष कहलाता है। ऐसे घर में लक्ष्मी नहीं रहती।

घर में झाड़ू को भी सम्मान दें

इसके साथ ही जो लोग अपने घर में झाड़ू का सम्मान नहीं करते उसे जहां तहां फेंक देते हैं साथ ही झाड़ू के पास ही कचरा एकत्र कर देते हैं, वो भी मां लक्ष्मी को पसंद नहीं।लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर में झाड़ू को उचित स्थान दें और उसे पैरों से ठोकर न मारें।

तो आप भी यदि लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं, तो साफ-सफाई,शुद्धता का दामन थाम लें और इन वास्तुदोषों से तौबा कर लें

Related Articles

Back to top button