वासुदेव देवनानी अजमेर में करेंगे विकास कार्यों का शुभारम्‍भ सहित अनेक कार्यक्रम

राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी का जन्‍मदिन मनाया जायेगा सनातन परम्‍पराओं व सादगी से जयपुर और अजमेर में 9 से 12 जनवरी तक होंगे चार दिवसीय आयोजन हवन, पूजा, सुन्‍दरकाण्‍ड, आरती, कम्‍बल वितरण, गौ सेवा, मानव सेवा और रक्‍तदान सहित होंगे अनेक आयोजन

 राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के जन्‍म दिवस, 11 जनवरी की 76वीं वर्षगांठ पर चार दिवसीय कार्यक्रम होंगे। श्री देवनानी का जन्‍म दिन जयपुर और अजमेर में 9 से 12 जनवरी तक मनाया जायेगा। इस मौके पर होने वाले विभिन्‍न कार्यक्रम सनातन संस्‍कृति के अनुरूप सादगी के साथ वैदिक परम्‍पराओं से आयोजित होंगे।

हवन, पूजा, सुन्‍दरकाण्‍ड, आरती, कम्‍बल वितरण, गौ सेवा, मानव सेवा, अजमेर के जे.एल.एन अस्‍पताल को ट्रोली व व्‍हील चेयर वितरण और रक्‍तदान सहित अनेक कार्यक्रम इस दौरान आयोजित किये जायेंगे।

विधान सभा में होगा संगीतमय सुन्‍दरकाण्‍ड पाठ, रक्‍तदान, महाआरती और पौष बडा प्रसादी –

श्री वासुदेव देवनानी के जन्‍म दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर  9 जनवरी को विधानसभा परिसर में स्थित श्री विधानेश्‍वर शिव मंदिर में पवित्र सुन्‍दरकाण्‍ड का संगीतमय पाठ का आयोजन विधान सभा के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किया जायेगा। राजस्‍थान विधान सभा सचिवालय कर्मचारी बचत एवं साख सहकारी समिति लि. द्वारा 9 जनवरी को ही रक्‍तदान एवं मेडिकल कैम्‍प का आयोजन रखा गया है। गुरूवार को प्रात: 10 बजे से सांय 4 बजे तक राजस्‍थान विधान सभा सचिवालय परिसर के दक्षिण द्वार के समीप सुरक्षा एवं वितरण शाखा के मध्‍य लाउन्‍ज में होने वाले रक्‍तदान कैम्‍प में विधान सभा के कर्मी सहित अनेक लोग रक्‍तदान करेंगे। श्री देवनानी के जन्‍म दिन पर मानव कल्‍याण के पुनीत कार्य के लिए आयोजित होने वाले रक्‍तदान करने वाले लोगों को शिविर में विधान सभा की बचत एवं शाख सहकारी समिति द्वारा सम्‍मानित भी किया जावेगा।
पुष्‍कर में श्री देवनानी करेंगे मानव सेवा –  श्री वासुदेव देवनानी गुरूवार को सांय पुष्‍कर में सन्‍त-महात्‍माओं को कम्‍बल भेंट कर मानव सेवा करेंगे। श्री देवनानी वहां आयोजित पूजन कार्यक्रम में भाग लेकर देश व प्रदेश की खुशहाली व समृद्ध‍ि की कामना करेंगे।

श्री देवनानी अजमेर में करेंगे विकास कार्यों का शुभारम्‍भ सहित अनेक कार्यक्रम-

श्री वासुदेव देवनानी  10 जनवरी को अजमेर में विभिन्‍न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्‍यास करेंगे। श्री देवनानी अपने जन्‍म दिवस की पूर्व संध्‍या पर अजमेर में जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कम्‍बल ओढाएंगे। श्री देवनानी 11 जनवरी शनिवार को प्रात: दयानन्‍द बाल आश्रम में हवन पूजा करेंगे। जैन सभा तीर्थ स्‍थल नारेली में स्थित गौशाला में गायों को चारा खिलाकर गौ सेवा करेंगे। अजमेर के जे.एल.एन अस्‍पताल में मरीजों के लिए ट्रॉली व व्‍हील चेयर वितरण के साथ वहां नवनिर्मित प्रयोगशाला का लोकार्पण करेंगे। श्री देवनानी अस्‍पताल में आयोजित रक्‍तदान शिविर में भी जायेंगे। अजमेर में ही आयुर्वेद विभाग के आयुर्वेद पंचकर्म का भी श्री देवनानी शुभारम्भ करेंगे। अजमेर स्थित अपने निवास पर विधान सभा अध्‍यक्ष सुन्‍दरकाण्‍ड पाठ में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे लोगों से मुलाकात भी करेंगे।
विवेकानन्‍द प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे श्री देवनानी – श्री वासुदेव देवनानी  12 जनवरी को अजमेर में विवेकानन्‍द स्‍मारक पर स्वामी विवेकानन्‍द की भव्‍य प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। विधान सभा के मंडल स्‍तर पर भी अनेक संगठनों द्वारा विभिन्‍न सामाजिक और आध्‍यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
Exit mobile version