राज्यराजस्थान

उदयपुर में ‘वाटर विजन 2047’ सम्मेलन- CM Bhajanlal Sharma ने जल मंत्री सम्मेलन के प्रतिभागियों के सम्मान में दिया रात्रि भोज

 CM Bhajanlal Sharma ने उदयपुर में 18 और 19 फरवरी को आयोजित होने वाले द्वितीय अखिल भारतीय राज्य जल मंत्रियों के सम्मेलन से पूर्व सोमवार रात्रि को सम्मेलन के प्रतिभागियों के सम्मान में जग मंदिर परिसर में रात्रि भोज दिया।

 CM Bhajanlal Sharma News: इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें लोक कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इससे पहले CM Bhajanlal Sharma केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटील के साथ बोट में सवार होकर जग मंदिर पहुंचे।

इस अवसर पर लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (डॉ.) बीडी मिश्रा (सेवानिवृत्त), त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा, छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री, जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत, जलदाय मंत्री श्री कन्हैया लाल, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी, सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन श्री अभय कुमार सहित विभिन्न राज्यों के मंत्रीगण, विधायकगण और अधिकारीगण उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि झीलों की नगरी उदयपुर में 18 फरवरी से राष्ट्रीय जल मिशन, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ओर से दो दिवसीय अखिल भारतीय राज्य जल मंत्रियों का सम्मेलन ’वाटर विजन-2047’ आयोजित किया जा रहा है। देश में जल प्रबंधन व संरक्षण के लिए आयोजित इस राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, जल संसाधन, जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, वन एवं पर्यावरण मंत्री और अधिकारी हिस्सा ले रहे हैª

Related Articles

Back to top button