4 महीने में ही टूटने के कगार पर आयी आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी 

इसी साल जनवरी में आमिर की बेटी आयरा खान ने फिटनेस ट्रेनर नुपूर शिखरे के साथ शादी रचाई थी 

दोनों की शादी को चार महीने पूरे हो चुके हैं 

शादी के चार महीेने के बाद ही आयरा खान ने सोशल मीडया पर ऐसा पोस्ट डाला है जिससे  फैंस टेंशन में आ गए हैं 

आयरा खान ने अपनी पोस्ट में अकेलेपन को लेकर अपना डर जाहिर किया है.  

आयरा ने लिखा मैं डरी हुई हूं. मैं अकेले रहने से डरती हूं, लाचार होने से डरती हूं. मैं दुनिया की हर बुरी चीज ( हिंसा, बीमारी, बेरहमी) से डरती हूं.  

मुझे खो जाने से डर लगता है. दर्द पाने से डरती हूं और चुप हो जाने से डरती हूं. मुझे हंसते , काम करते, जीते देखेंगे, लेकिन जब मुझे डर लगता है तो ये मुझे जकड़ लेता है.' 

'मैं भूल जाती हूं कि मेरे पास ऐसे बहुत से लोग हैं जो मुझे बहुत प्यार करते हैं और मेरे खो जाने पर मुझे ढूंढ लेंगे. 

'मैं भूल जाती हूं कि मेरे पास ऐसे बहुत से लोग हैं जो मुझे बहुत प्यार करते हैं और मेरे खो जाने पर मुझे ढूंढ लेंगे.