वास्तु शास्त्र के अनुसार जाने कार में कौन से भगवान की मूर्ति लगाना चाहिए
आमतौर पर लोग गाड़ी खरीदने के बाद उसमें भगवान की मूर्ति लगा देते हैं
गाड़ी में मूर्ति, माला या रुद्राक्ष की माला टांग देते हैं. लेकिन क्या ऐसा करना उचित है
आइये जानते हैं गाड़ी में कौन से भगवान की और कैसी मूर्ति लगाएं
गाड़ी में हमें विघ्नहर्ता गणेश जी की मूर्ति लगानी चाहिए
गणेश जी दुखों को हरते हैं और राह में आने वाली सारी समस्याओं का अंत करते हैं इसलिए गाड़ी में भगवान गणेश की छोटी मूर्ति लगायें
गाड़ी में पवन पुत्र हनुमान की मूर्ति लगाना शुभ होता है. कार में हमेशा उड़ते हुए हनुमान की मूर्ति लगाएं
हनुमान जी को वायु का पहला अवतार माना गया है. वायु देव हवा के देवता हैं. गाड़ी हमें एक जगह से दूसरी जगह वायु के वेग से लेकर जाती हैं
लेकिन अगर आप गाड़ी में सिगरेट, शराब स मांस का सेवन करते हैं तो गाड़ी में किसी भी तरह की मूर्ति ना लगाएं